Teesta Seetalwada Case: 20 साल बाद गुजरात दंगे की आंच फिर से उठी है. SIT एक हलफनामा दायर किया तो लपेटे में सामाजिक कार्यकर्ता तिस्ता सीतलवाड़ से लेकर कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी, अहमद पटेल बीजेपी के निशाने पर आ गए. बीजेपी ने इस मुद्दे को उछालकर सीधे-सीधे सोनिया गांधी पर हमला किया है. बीजेपी का आरोप है कि मोदी को बदनाम करने के लिए पूरी साजिश रची गई थी. वहीं कांग्रेस ने इसे गुजरात विधानसभा चुनाव से जोड़ दिया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और तीस्ता सीतलवाड़ पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात दंगों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीस्ता सीतलवाड़ को 30 लाख रुपए दिए. संबित ने कहा कि वाइन इन शूज, रिसॉर्ट... ये तीस्ता सीतलवाड़ की हकीकत है. दरअसल, तीस्ता सीतलवाड़ की ज़मानत याचिका में एसआईटी की एफिडेविट में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोप है कि अहमद पटेल के कहने पर तीस्ता को गोधरा कांड के बाद 30 लाख रुपये मिले थे. इसी मामले पर संबित पात्रा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनपर जमकर निशाना साधा.
After 20 years, the flames of Gujarat riots have risen again. When SIT filed an affidavit, from social worker Teesta Setalvad to Congress high command Sonia Gandhi, Ahmed Patel came under BJP's target. BJP has directly attacked Sonia Gandhi by raising this issue. BJP alleges that a whole conspiracy was hatched to defame Modi. At the same time, Congress has linked it to the Gujarat assembly elections. Bharatiya Janata Party's national spokesperson Sambit Patra has made a big attack on Congress President Sonia Gandhi and Teesta Setalvad. He said that after the Gujarat riots, Congress President Sonia Gandhi gave Rs 30 lakh to Teesta Setalvad. Watch this video.