पटना की सड़कों पर लालू यादव की सवारी निकली अपनी पुरानी जीप पर नए टशन के साथ लालू निकले जीप की स्टेयरिंग लालू के हाथों में थी और बिहार की ड्राइविंग सीट फिर से संभालने की हसरत उनकी आंखों में. 73-74 साल के हो चुके लालू यादव बीमार हैं लेकिन अपनी पहली गाडी का स्टेयरिंग थामा तो क्या बीमारी और क्या बुढापा- बरसों पुरानी जीप का हॉर्न गूंजा और लालू ने दिखा दिया कि मौका मिला तो वो सियासत के साथ साथ राइडर भी पुराने हैं. इधर लालू ने जीप चलाई तो जेडीयू को ये तस्वीर रास नहीं आई. जेडीयू की तरफ से वार किया गया तो लालू के सुपुत्र तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर पलटवार किया. देखें क्या बोले तेजस्वी यादव.
Lalu Prasad Yadav on Wednesday was seen driving a jeep in Patna. According to sources, the former Bihar Chief Minister drove a vehicle after many years. The video soon went viral on social media platforms. After this JDU reacted on which Tejashwi Yadav came forward to revert back. Watch full video