फिल्म द केरल स्टोरी केरल में लव जिहाद और धर्मांतरण की घिनौनी तस्वीर दिखा रही है. फिल्म के प्रोड्यूसर दावा करते हैं कि केरल में 32 हजार से ज्यादा हिंदू और ईसाई लड़कियां लापता होने के बाद साजिश करके जबरन आतंकी संगठन में भर्ती करवा दी गईं. द केरल स्टोरी ऐसे समय पर रिलीज हुई है कि इस फिल्म के संदेश को लेकर सियासी आरोप लगना लाजिमी हैं.