सियालदह मेट्रो के उद्घाटन का कार्ड सीएम ममता बनर्जी को देरी से मिलने पर टीएमसी भड़क गई है. टीएमसी ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि कल रात सीएम आवास में एक कार्ड ड्रॉप किया गया क्या सीएम को न्योता देने का ये कोई तरीका है? तृणमूल कांग्रेस का आरोपहै कि मुख्यमंत्री को इस कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं दिया गया था लेकिन टीएमसी के आलोचना के बाद रेलवे ने रविवार रात सीएम आवास पर न्योता भेजा. निमंत्रण पत्र पर सीएम ममता बनर्जी का नाम भी नहीं लिखा गया है. बता दें कि इस कार्यक्रम की चीफ गेस्ट केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होंगी. देखें पूरी खबर.
TMC is furious over the delay in getting the Sealdah Metro inauguration card to CM Mamata Banerjee. TMC said that a card was dropped in the CM's residence last night, is this any way to invite a CM? The name of CM Mamta Banerjee has not been written on the invitation letter. Watch the full news.