शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष के कई दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने अपना विरोध दर्ज किया. आज तक संवाददाता मौसमी सिंह ने टीएमस सांसद महुआ मोइत्रा से खास बातचीत की है. महुआ मोइत्रा ने कहा- मोदी सरकार 700 किसानों की शहादत हुई इसलिए कृषि कानूनों को वापस नहीं ले रहे हैं. ब्लकि यूपी चुनाव में हारने के डर से ये फैसला लिया गया है. हालांकि, कानून वापस लिए गए ये अच्छी बात है. किसान बीते 15 महीने पर सड़क पर थे. किसान अभी भी अपना आंदोलन जारी रखें हैं क्योंकि एमएसपी पर अब तक कोई स्पष्टता नहीं है. देखें वीडियो.