तृणमूल कांग्रेस ने यूसुफ पठान को चुनावी मैदान में उतार कर कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को बड़ा झटका दे दिया है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि वे एक समानजनक समझौता चाहते थे और वह सम्मानजनक समझौता TMC के साथ बन ही नहीं पा रहा था. TMC ने यूसुफ पठान को गुजरात से लाकर बंगाल का टिकट देना पड़ा. कांग्रेस ने एक सवाल ये भी उठाया है कि क्या ममता बनर्जी के पास बंगाल के नेता कम थे कि उन्हें यूसुफ पठान को गुजरात से लाकर बंगाल का टिकट देना पड़ा.