त्रिपुरा में टीएमसी के नेताओं पर कथित हमले के बाद ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी आज त्रिपुरा दौरे पर थे. इस दौरान अगरतला पहुंचते ही उन्हें बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. जिसके बाद वो गुस्से में आ गये और उन्होंने बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए त्रिपुरा सरकार को उखाड़ फेंकने की धमकी दे डाली. आजतक से बातचीत करते हुए अभिषेक बनर्जी ने जोर देकर कहा कि डेढ़ साल के अंदर त्रिपुरा से बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा. वे कहते हैं कि त्रिपुरा में ये लड़ाई बीजेपी और टीएमसी के खिलाफ नहीं है बल्कि बीजेपी और आम जनता के खिलाफ है. देखिए क्या कुछ बोले ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी.
Trinamool Congress (TMC) national general secretary Abhishek Banerjee rushed to Tripura on Sunday after an alleged attack on the party’s youth front leaders by BJP workers. Abhishek Banerjee said that his party would uproot the BJP government from Tripura within one and a half years. Watch the video.