योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजा है. दिनेश खटीक ने अपने इस्तीफे में कहा कि मुझे मेरे ही विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई तवज्जो ना दिए जाने के कारण एवं दलितों को उचित मान-सम्मान ना मिलने के कारण और माननीय प्रधानमंत्री जी की योजना नमामि गंगे एवं हर घर जल योजना के नियमों में अनदेखी हो रही है. मेरे विभाग में स्थानांतरण के नाम पर गलत तरीके से धन वसूली की गई है. संज्ञान में आने परजब मैंने विभागाध्यक्ष से इसकी सूचना मांगी तो अभी तक उनके द्वारपा कोई कार्रवाही नहीं की गई है. जब विभाग में दलित समाज के राज्य मंत्री का कोई अस्तित्व नहीं है तो फिर ऐसी स्थिति में राज्यमंत्री के रूप में मेरा कार्य करना दलित समाज के लिए बेकार है. इन्हीं बातों से आहत होकर मैं अपने पद से त्याग पत्र दो रहा हूं.
Uttar Pradesh Minister of State for Jal Shakti Department Dinesh Khatik is said to be considering resigning from the Yogi government. Khatik is reportedly miffed over the transfers in his department and FIR on his supporters in Hastinapur.