यूपी के बाराबंकी में योगी सरकार में राज्यमंत्री सतीश शर्मा लोधेश्वर मंदिर में पूजन के दौरान शिवलिंग के अरघे में ही हाथ धुलते नजर आए. इस दौरान एक और मंत्री जितिन भी उनके बगल में खड़े थे. अब इस वीडियो को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दोनों ने ये वीडियो ट्वीट भी किया है. साथ लिखा है कि धर्म के नाम पर, देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति करने वालों के पास इतनी सामान्य सी बुद्धि भी नहीं कि शिवलिंग के समीप हाथ नहीं धोया जाता.
Politics stirred after UP minister Satish Sharma washed his hands near Shivling. The video went viral on social media where Congress and Samajwadi Party has attacked BJP stating that politicians have hurt religious sentiments. Watch this video.