कांग्रेस की CEC की कल बैठक हुई, जिसमें तीसरी लिस्ट के नाम को लेकर चर्चा हुई. ये बैठक पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश गुजरात और राजस्थान की सीटों को लेकर थीं. करीब 86 सीटों को लेकर मंथन हुआ. यूपी को लेकर अबतक कांग्रेस ने कोई लिस्ट जारी नहीं की है. आज से पहले चरण का नामांकन भी शुरू हो जाएगा, जहां यूपी की 13 सीटे हैं. अब सवाल ये कि आखिर यूपी की लिस्ट कांग्रेस कब जारी करेगी?