भवानीपुर में ममता बनर्जी चुनावी अभियान चला रही हैं. इसी कड़ी में एक दिन पहले वो सोला आना मस्जिद में पहुंचीं. इसे लेकर अब सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने ममता के मस्जिद दौरे को लेकर उनपर निशाना साधा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी भवानीपुर उप-चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से मैदान में उतरने जा रही हैं. 30 सितंबर को होने वाले उप-चुनाव में बनर्जी के सामने बीजेपी ने प्रिंयका टिबरेवाल को उतारा है. बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को हार मिली थी, जिसके बाद उनका छह महीने के भीतर विधानसभा पहुंचना जरूरी हो गया था.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Monday paid a sudden visit to a mosque in the Bhabanipur region to seek blessings ahead of the September 30 bypolls. In a video, the TMC supremo can be seen sitting inside the Sola Ana Masjid in Bhabanipur and talking to maulvis of the mosque. BJP has mocked Mamata Banerjee's sudden visit to mosque.