चुनाव की दहलीज पर खडे पश्चिम बंगाल के चुनावी माहौल को आज गृह मंत्री अमित शाह ने गरमा दिया. अमित शाह आज बांकुरा में हैं जहां वो स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. वो दिन भर बंगाल में होंगे और उनकी मौजूदगी से बंगाल का राजनीतिक माहौल गरमा गया है. कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की थी. कानून-व्यवस्था का सवाल उठाया था. आज अमित शाह ने बांकुरा में एक बीजेपी कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि दी जिसकी कुछ दिन पहले हत्या हो गई थी. देखें वीडियो.