'भारत रत्न' पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. सोमवार शाम को 84 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी ने अंतिम सांस ली. वो पिछले कई दिनों से बीमार थे और दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती थे. प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, हम जब भी उनके पास बैठते थे तो ऐसा लगता था कि विद्यार्थी किसी विद्वान के पास बैठा हो. वो इतिहास के जानकार थे. उनके पास बैठकर हमेशा ही कुछ नया सीखने को मिलता था. इतना जमाना उन्होंने देखा था कि वह किसी भी पहलू पर बात कर सकते थे. जितेंद्र सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति के आरएसएस मुख्यालय जाने पर भी टिप्पणी की. देखें वीडियो.
Pranab Mukherjee, former president of India and veteran Congressman passed away on Monday after a prolonged illness. He had been in a deep state of comatose owing to complications following a lifesaving surgery. Central minister Jitendra Singh expressed grief on his demise. He said sitting with him was like an experience of teacher-student relations. We always learned from him. He had great knowledge of history. Jitendra Singh also commented on Pranab Mukherjee's RSS headquarters visit. Watch the video for more details.