राहुल गांधी भारत जो़ड़ रहे हैं. अपनी राजनीतिक भविष्य को नया मुकाम देने में लगे है. यात्रा के जरिए सड़क नाप रहे हैं लेकिन बीजेपी उन पर नए तरीकों से हमले कर रहे हैं. हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा चुनाव प्रचार करने गुजरात पहुंचे तो राहुल गांधी के लुक की सद्दाम हुसैन से तुलना कर दी. इस बीच देखें क्या बोले बीजेपी अध्यक्ष.
Recently, Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma reached Gujarat for election campaign, he compared Rahul Gandhi's look to Saddam Hussain. Watch this video to know what JP Nadda has said on this.