कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा? इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. क्या कांग्रेस का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का होगा. इन सवालों का जवाब अगले कुछ दिनों में मिल जाएगा. दरअसल, दो-तीन हफ्तों बाद कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव होने जा रहा है. चुनाव के नतीजों के बाद साफ हो जाएगा कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कौन बैठेगा.