कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है. अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. इस बीच अध्यक्ष पद के रेस में मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हो गए हैं. वहीं दिग्विजय सिंह ने चुनाव न लड़ने की बात साफ कर दी है. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव लड़ रहे हैं, मैं उनका प्रस्तावक बनूंगा. इस पर प्रमोद कृष्णम ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि यह दिग्विजय सिंह की महानता है. देखें
Congress leader Digvijaya Singh has opted out of Congress presidential poll race and will back Leader of Opposition in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge. He said, "Kharge is my leader. I met him yesterday and got to know via press that he is candidate. I met him this morning. I told him I will support him." Now Congress leader Pramod Krishnan reacts on Digvijaya Singh's statement.