बंगाल के बाद अब दिल्ली में हिंदू हित वाली राजनीति भी तेज हो गयी है. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नया अध्याय जोड़ दिया है. केजरीवाल ने आज दिल्ली वालों को बताया कि वो हनुमानजी की तरह राम के भी भक्त हैं और दिल्ली में रामराज्य लाना चाहते हैं. सवाल ये है कि दूसरी बार दिल्ली में बीजेपी को हरा चुके केजरीवाल के लिए खुद को भक्त बताने की कौन सी मजबूरी है?