हाल ही में दिल्ली में हुई इंडिया एलायंस की चौथी बैठक में कुल 28 पार्टियां शामिल हुईं. इस बैठक में ममता बनर्जी और केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया एलायंस का प्रधानमंत्री चेहरा बनाए जाने का प्रस्ताव रखा. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि आखिर अचानक खड़गे का नाम पीएम पद के लिए कैसे आ गया?
28 Opposition parties participated in the INDIA Alliance's fourth meeting recently held in Delhi. In this meeting, Mamata Banerjee and Kejriwal proposed to make Congress President Mallikarjun Kharge the PM's face. Now, questions are being raised, how did Kharge's name suddenly come up for the post of PM?