इस बार की रामनवमी तो गुज़र गई मगर उस दिन कई जगहों पर जो हिंसक झड़पें हुईं उनका असर जारी है. महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार में तनाव की स्थिति बनी थी जो अब नहीं है मगर बंगाल सुलग रहा है. कोलकाता के हावड़ा इलाके में निकली शोभायात्रा पर पत्थर चले जिससे दंगे जैसी स्थिति बन गई. इस पर स्वामी दीपांकर ने आजतक से खास बातचीत में ममता सरकार पर हमला बोला और कहा कि 'लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी बंगाल सरकार की है'.
Swami Dipanker has expressed strict reaction on the violence that erupted on the occasion of Ram Navami in Bengal and Bihar. The violence continued after Ram Navami too and when asked who is responsible for this violence, Swami Dipanker blames the state government.