दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर हैं. हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अभी से एक्टिव मोड में हैं. आम आदमी पार्टी पंजाब के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी अपनी जमीन तैयार करने में जुट गई है. हिमाचल प्रदेश जीतने की कोशिश में जुटे अरविंद केजरीवाल आज हिमाचल के सोलन में दौरे पर हैं. पंजाब चुनाव में फतेह करने के बाद अरविंद केजरीवाल हिमाचल और गुजरात में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा हिमाचल और गुजरात में कितना कमाल कर पाएंगे अरविंद केजरीवाल? देखें ये खास रिपोर्ट.