बिहार में अब बीजेपी-जदयू के गठबंधन की जगह जदयू-राजद की महागठबंधन सरकार होगी. नीतीश बचे 11 महीने सीएम पद पर रहेंगे, लेकिन इन सबके बीच एक सवाल दोबारा उठ खड़ा हुआ है. सवाल यह कि क्या नीतीश कुमार 2024 के चुनाव में अपने आपको पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं. क्या उन्होंने इसलिए महागठबंधन से नाता जोड़ा है. इस सवाल पर कई राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं ने अपना जवाब दिया है. इनमें जदयू के उपेंद्र कुशवाहा, राजद के शरद यादव और प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई नेता शामिल रहे. हालांकि, नीतीश कुमार ने अगले लोकसभा चुनावों में उनके प्रधानमंत्री पद के लिए चेहरा होने से जुड़े सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया है.