Advertisement

पंजाब

Ludhiana Blast: लुधियाना कोर्ट में ब्‍लास्‍ट, 6 मंजिला इमारत हिली, देखें धमाके के बाद की तस्‍वीरें

aajtak.in
  • लुधियाना ,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • 1/8

पंजाब के लुधियाना में कोर्ट परिसर में धमाका हुआ है. कुछ लोगों की मौत हो गई है, वहीं कुछ लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. धमाके की आवाज़ सुनकर लोग सकते में आ गए थे. वहां हर तरफ अफरा तफरी मच गई. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर धमाका कैसे हुआ. ब्लास्ट ने सबको चौंका दिया है.  देखें हादसे के ठीक बाद की फोटोज...

  • 2/8

ब्‍लास्‍ट के बाद अफरातफरी का माहौल मच गया. हालांकि गनीमत ये रही कि वकीलों की हड़ताल चल रही थी. इस कारण कोर्ट परिसर में ज्‍यादा भीड़ नहीं थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. 

  • 3/8

अब तक की जो जानकारी आई, उसके अनुसार कोर्ट परिसर में वकीलों की हड़ताल चल रही थी. अगर भीड़ ज्‍यादा होती तो नुकसान ज्‍यादा हो सकता था. पूरे हालात को सुरक्षा बल देख रहे हैं. मौके पर पुलिस पहुंच गई है. ब्‍लास्‍ट होने के बाद सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर भी सवाल उठे हैं.  

Advertisement
  • 4/8

इस ब्‍लास्‍ट के बाद कितने लोगों की जान गई, ये अभी पता नहीं चल सका है. धमाका किस चीज से हुआ, इसकी वजह क्‍या है. अब तक ये जानकारी भी सामने नहीं आ पाई है.   

  • 5/8

सुरक्षा बल भी मौके पर पहुंच गए हैं. अगले साल पंजाब में चुनाव होने हैं. ऐसे में ये धमाका चुनाव में मुद्दा और उसके पहले भी तनाव की वजह बन सकता है. पूरे हालात पर प्रदेश सरकार नजर रख रही है. विस्‍फोट के बाद कोर्ट परिसर में सामान बिखरा हुआ नजर आया. 

  • 6/8

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इसे साजिश करार दिया है. इस मामले की जांच के लिए NIA-NSG की टीमें भी मौके पर पहुंच रही हैं. ताकि ये जानकारी स्‍पष्‍ट हो सके आखिर ये ब्‍लास्‍ट कैसे हुआ. धमाके के बाद पूरे पंजाब में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है. धार्मिक स्थलों को लेकर पहले ही सुरक्षा का हाई अलर्ट जारी है. अब सार्वजनिक जगहों पर भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश पंजाब सरकार की ओर से दिए गए हैं.

Advertisement
  • 7/8

लुधियाना ब्लास्ट पर तमाम प्रतिक्रियाएं आई हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे साजिश बताया. सिद्धू बोले, ऐसा वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए किया जा रहा है. वहीं अमरिंदर सिंह ने लिखा, लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट की खबर सुनी. दो लोगों की जान जाने से दुखी हूं. घायलों के ठीक होने की कामना करता हूं. पंजाब पुलिस को मामले की पूरी तह तक जाना चाहिए.

  • 8/8

लुधियाना कोर्ट में धमाके के बाद एनआईए (NIA) और एनएसजी (NSG) को जांच के लिए भेजा जा रहा है. NIA की दो टीम लुधियाना जा रही हैं. वहीं NSG की भी एक टीम लुधियाना जाएगी. नेशनल बम डेटा सेंटर की टीम भी लुधियाना भेजी जा रही है. अभी तक ये स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया कि आखिर ये धमाका कैसे और किसने किया. 

Advertisement
Advertisement