Advertisement

पंजाब

पाकिस्तान सीमा से सटे दीनानगर में कार की हाइजैकिंग, सीसीटीवी में नजर आए बदमाश

aajtak.in
  • 05 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • 1/5

पंजाब में पाकिस्तान की सीमा से सटे गुरदासपुर जिले में शुक्रवार को एक हुंडई वर्ना कार लूटे जाने के बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. 

  • 2/5

गुरदासपुर के जम्मू-अमृतसर नेशनल हाइवे पर शुक्रवार शाम को मन्चीज होटल के बाहर तीन बदमाशों ने पिस्तौल की नोंक पर कार छीनी थी. तीन संदिग्ध युवकों ने कार हाइजैकिंग की इस घटना को अंजाम दिया है और उसके बाद से कार के साथ ये तीनों लोग लापता हैं. 

  • 3/5

पंजाब पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. इस कार को लेकर पूरे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. गुरदासपुर में दीनानगर वो इलाका है जहां पर पुलिस थाने पर पहले भी पाकिस्तान से आए आतंकियों के द्वारा हमला किया जा चुका है.

Advertisement
  • 4/5

इस मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर बैठकर आए और होटल के सामने खड़ी कार में बैठे लोगों को भगा दिया गया. उसके बाद बदमाश कार को तेजी से भगा ले गए.

  • 5/5

बता दें कि आज से 5 साल पहले गुरदासपुर जिले के दीनानगर में आतंकियों ने मारुति 800 में गुजर रहे एक शख्स पर फायरिंग की. गोली लगने से कमलजीत के घायल होने के बाद आतंकियों ने उन्हें बाहर फेंका और कार में सवार हो गए. कार में सवार होने के बाद टेररिस्ट ने एक चलती बस को निशाना बनाया गया जिसमें कई लोग घायल हुए और मारे गए थे. उसके बाद एक थाने पर हमला हुआ था.

Advertisement
Advertisement