Advertisement

पंजाब

घरवालों के खिलाफ जाकर दो प्रेमियों ने की शादी, लड़की के परिजनों ने जलाया लड़के वालों का घर

जगदीप सिंह
  • तरनतारन,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • 1/5

पंजाब में तरनतारन से सनसनीखेज मामला सामने आया जहां दो प्रेमियों को शादी करना महंगा पड़ गया. जब लड़की ने अपने प्रेमी से हाई कोर्ट में शादी कर ली तो लड़की वालों ने लड़के वालों का घर जला दिया.

  • 2/5

लड़की का कहना है कि उसके परिवार वालों को ये शादी मंजूर नहीं थी और उसने अपने परिवारवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी. प्रेमी का नाम शमशेर सिंह है. तरनतारन के पुलिस स्टेशन में जाकर शमशेर सिंह ने अपनी प्रेमिका के साथ अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है. 

  • 3/5

दरअसल, शमशेर सिंह संदीप कौर नाम की लड़की से काफी लंबे समय से प्यार करता था और दोनों ने मिलकर अपने पारिवारिक सदस्यों को शादी के लिए मनाने की काफी कोशिश की. मगर लड़की के परिवार वालों ने शादी करने से मना कर दिया.

Advertisement
  • 4/5

दूसरी तरफ दोनों प्रेमी एक दूसरे के बिना नहीं रह पा रहे थे. आखिर दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला कर लिया. इसके बाद दोनों ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जाकर शादी कर ली. मगर ये बात लड़की के परिवारवालों को नागवार गुजरी.

  • 5/5

लड़की के परिवारवालों को जैसे ही इस बारे में पता चला कि दोनों ने शादी कर ली है तो उन्होंने लड़के के घर में जाकर उनका सामान चोरी कर लिया और बाकी बचे सामान को आग लगा दी. संदीप कौर का आरोप है कि उसके मायके वाले उसके जान के दुश्मन बने हुए हैं. थाना प्रभारी यादविंदर सिंह का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जो भी इस मामले में आरोपी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement