Advertisement

पंजाब

Sidhu Moose Wala: 30 राउंड फायरिंग-3 हथियार, देखिए ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी मूसेवाला की Thar

अरविंद ओझा/श्रेया चटर्जी
  • मानसा,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • 1/10

पंजाब के मानसा जिले में रविवार को मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को जवाहरके  गांव के पास अंजाम दिया गया. हमलावरों ने एके-47, एके-94 समेत दूसरे हथियार से कार (महिंद्रा थार) सवार मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायर किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सिंगर के साथ गाड़ी में बैठे अन्य दो लोग भी इस हमले में घायल हो गए.  

  • 2/10

घर से कुछ ही दूरी पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को फायरिंग करके मौत के घाट उतारा गया था, वहां की दीवारें शूट आउट की गवाही दे रही हैं. रिहायशी इलाके में हुए शूट आउट में सिद्धू और उसके साथियों को मारी गई कई गोलियां दीवारों पर जाकर फंस गईं. 

  • 3/10

सिद्धू को जब हमलावरों ने गोली मारी, तो सबसे पहले मौके पर इलाके में रहने वाला शख्स मेसी पहुंचा था.  चश्मदीद ने Aajtak को बताया, सिंगर सिद्धू के साथ गाड़ी में दो और लोग बैठे हुए थे. सिद्धू के शरीर में गोलियां धंसी हुई थीं और मैंने देखा उनकी सांस चल रही थी. मैंने गाड़ी से सिद्धू को बाहर निकाला और दूसरी गाड़ी में बैठाया और अस्पताल रवाना किया.

Advertisement
  • 4/10

बताया गया कि गाड़ी में सिद्धू के साथ बैठे अन्य दो लोगों को भी गोलियां लगी हुई थीं. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावरों ने सिद्धू को ही निशाने पर लेकर फायरिंग की थी. 

  • 5/10

चश्मदीद ने बताया कि हमलवारों ने 35 से 40 राउंड फायरिंग की. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि सिद्धू मूसेवाला पर AN-94 जैसे तीन अत्याधुनिक हथियारों से हमला किया गया था.  

  • 6/10

इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है.

Advertisement
  • 7/10

दरअसल, जहां हत्याकांड को अंजाम दिया गया, वहां एक मोड़ है और मोड़ की वजह से गाड़ी यहां धीमी हो जाती है और इसका ही फायदा हमलावरों ने उठाया.  

  • 8/10

इस शूट आउट के दौरान गन से निकली गोलियों ने आसपास के घरों की दीवारों को भी छेद दिया. बता दें कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को हटाया था. दूसरे दिन ही उनकी हत्या कर दी गई. 

 

  • 9/10

सिद्धू मूसेवाला पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के निशाने पर थे. वहीं, कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (लॉरेंस बिश्नोई का साथी) ने सिद्धू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली है. 

Advertisement
  • 10/10

लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर-8 में हाई सिक्योरिटी वार्ड में बंद है. गैंगस्टर की गैंग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में फैली हुई है.  

Advertisement
Advertisement