
पंजाब के पटियाला में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में पुलिसकर्मियों ने एक आर्मी कर्नल और उनके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस मामले में 12 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.
घटना 13 और 14 मार्च की दरमियानी रात की है, जब कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ अपने बेटे के साथ पटियाला के सरकारी राजिंद्रा अस्पताल के पास स्थित एक ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे. कर्नल की पत्नी जसविंदर बाठ के मुताबिक, कुछ पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में वहां पहुंचे और उनकी कार हटाने को कहा.
पुलिसकर्मियों ने कर्नल और उनके बेटे को पीटा
कर्नल के विरोध करने पर एक पुलिसकर्मी ने उन पर मुक्का चला दिया, जिसके बाद कई पुलिसवालों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. जसविंदर ने आरोप लगाया कि उनके पति और बेटे पर बेसबॉल बैट और धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिससे कर्नल की बांह टूट गई और उनके बेटे के सिर पर गहरी चोट आई.
45 दिनों में पूरी होगी जांच, SSP ने मांगी माफी
पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नानक सिंह ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मामले में माफी मांगी. उन्होंने कहा कि 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और 45 दिनों के भीतर विभागीय जांच पूरी होगी.