Advertisement

डीसी कार्यालय के सामने प्राइवेट गन हाउस से 16 हथियार चोरी, लूटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद

संगरूर में प्राइवेट चंचल गन हाउस से चोरी हुए हथियारों की संख्या 16 बताई जा रही है. इसमें पांच पिस्तौल 32 बोर, पांच रिवाल्वर 32 बोर, 5 गन 12 बोर और साथ में एक राइफल 30 बोर शामिल है. वहीं, इनमें से 12 बोर की एक गण संगरूर के नजदीक सुनाम रोड से बरामद हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इस घटना को तीन लोगों ने अंजाम दिया है.

वीडियो ग्रैब. वीडियो ग्रैब.
बलवंत सिंह विक्की
  • संगरूर,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

पंजाब के संगरूर में शनिवार सुबह डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के बिल्कुल सामने बने प्राइवेट चंचल गन हाउस से 16 हथियार चोरी हो गए. चोरी करते चोर सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर हथियार चोरों की तलाश में जुट गई है. हथियारों की चोरी के मामले के सामने आने पर इलाके में सनसनी फैल गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट चंचल गन हाउस से चोरी हुए हथियारों की संख्या 16 बताई जा रही है. इसमें पांच पिस्तौल 32 बोर, पांच रिवाल्वर 32 बोर, 5 गन 12 बोर और साथ में एक राइफल 30 बोर शामिल है. वहीं, इनमें से 12 बोर की एक गण संगरूर के नजदीक सुनाम रोड से बरामद हो चुकी है.

घटना को तीन लोगों ने दिया अंजाम

बताया जा रहा है कि इस घटना को तीन लोगों ने अंजाम दिया, जिसमें दो लोगों ने निहंग सिंह जैसे कपड़े पहने थे. वहीं, गन हाउस के मालिक के अनुसार कोई बड़ी चोरी नहीं हुई है. इसके बाद हमारे संवाददाता बलवंत सिंह ने फोन पर संगरूर के एसपी सरताज सिंह चहल के साथ बात की.

देखें वीडियो...

एसएसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 16 हथियार चोरी हुए हैं. फिर प्राइवेट गन हाउस के मालिक ने बताया कि यह घटना आधी रात के बाद की है. मामले में जांच चल रही है. अभी हम देख रहे हैं कि कितने हथियार चोरी हुए हैं.

मामले में एसएसपी ने कही ये बात

Advertisement

एसएसपी सरताज सिंह चहल से आजतक के संवाददाता ने फोन पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 16 हथियार चोरी हुए हैं और पुलिस इस पूरी मामले की जांच गहराई के साथ कर रही है. सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है. अभी रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है कि कितने हथियार चोरी हुए हैं. दो चोरों की होने की पुष्टि हुई थी, लेकिन यह अब तीन हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement