Advertisement

70 लाख की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले Army के 2 जवान गिरफ्तार

फरीदकोट पुलिस ने फिरौती के एक मामले को सुलझाया है, जिसमें चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले फरीदकोट के कोटकपूरा इलाके के एक व्यापारी से 70 लाख की फिरौती मांगी गई थी और न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. इस मामले में व्यापारी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
प्रेम पासी
  • फरीदकोट,
  • 01 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

पंजाब के फरीदकोट में एक व्यापारी से फोन पर 70 लाख की फिरौती मांगी गई और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की. फिर पुलिस ने अपनी तकनीकी टीम की मदद से फोन कॉल की जांच की तो उसमें सेना के दो जवानों के नंबर मिले, जो इसी इलाके के रहने वाले थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

दरअसल, फरीदकोट पुलिस ने फिरौती के एक मामले को सुलझाया है, जिसमें चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले फरीदकोट के कोटकपूरा इलाके के एक व्यापारी से 70 लाख की फिरौती मांगी गई थी और न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. इस मामले में व्यापारी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- Punjab: फरीदकोट में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, मृतक को महिला की हत्या के आरोप में ढूंढ रही थी पुलिस

पुलिस मामले में कर रही है जांच

पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच की तो फिरौती मांगने वाला कोई अपराधी या गैंगस्टर नहीं बल्कि आर्मी का जवान निकला, जो फिलहाल सेना में सेवारत है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और जांच कर रही है कि क्या इन दोनों ने अकेले ही यह योजना बनाई थी या कोई और भी इनकी योजना में शामिल है. 

Advertisement

मामले मे SP ने कही ये बात

एसपी जसमीत सिंह ने बताया कि कोटकपूरा के एक व्यापारी से 70 लाख की फिरौती मांगी गई थी. शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. जांच शुरू की गई, जिसमें सामने आया कि कोटकपूरा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले दो आर्मी जवानों ने यह फिरौती मांगी थी. हमने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. पुलिस रिमांड लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement