Advertisement

पिछले साल की तुलना में इस बार पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं 280% बढ़ीं

सरकारी डेटा बताता है कि पंजाब में पिछले साल की तुलना में पराली जलाने की घटनाओं में 280% का इजाफा हुआ है. पिछले साल पंजाब में 21 सितंबर से 12 अक्टूबर तक 775 पराली जलाने की घटनाएं रिपोर्ट हुई थीं जो इस साल इसी अवधि में 2,873 तक पहुंच गई हैं.

ये समस्या हर साल देखने को मिलती है (फाइल फोटो) ये समस्या हर साल देखने को मिलती है (फाइल फोटो)
ऐश्वर्या पालीवाल
  • नई दिल्ली/अमृतसर,
  • 13 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • किसान बोले- सरकार विकल्प मुहैया कराए
  • मदद मिली तो पराली जलाना बंद कर देंगे
  • पराली जलाने की 900 घटनाओं की पहचान

दिल्ली वाले तैयार रहें हवा में घुले जहर में सांस लेने के लिए. राजधानी के आसमान में हर साल की तरह इस बार भी स्मॉग छाने वाला है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 332 तक पहुंच गया है. इसका मतलब साफ है कि लोग जिस हवा में सांस ले रहे हैं वो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है.  

सरकारी डेटा बताता है कि पंजाब में पिछले साल की तुलना में पराली जलाने की घटनाओं में 280% का इजाफा हुआ है. पिछले साल पंजाब में 21 सितंबर से 12 अक्टूबर तक 775 पराली जलाने की घटनाएं रिपोर्ट हुई थीं जो इस साल इसी अवधि में 2,873 तक पहुंच गई हैं.  

Advertisement

सच्चाई यह है कि पराली जलने से हवा के प्रदूषित होने का संकट एक बार फिर पूरी ताकत से लौट आया है. पिछले 24 घंटे में ही पराली जलाने की 900 घटनाओं की पहचान हुई है इनमें से अधिकतर मामले पंजाब और हरियाणा जैसे उत्तर भारतीय राज्यों से हैं.  

फसलों की कटाई के मौसम के बाद ये समस्या हर साल देखने को मिलती है. किसान रबी की फसल की बुआई से पहले जमीन को तैयार करने के लिए धान की पराली को जला देते हैं.  

पराली जलाने पर अधिकारियों की पकड़ में आने और जुर्माने से बचने के लिए किसान भी अलग तरीके अपना रहे हैं. एक बार जब पराली जल जाती है तो वो 15 मिनट में ही खेत में हल चला देते हैं. जिससे कि पराली जलाने के निशान पकड़ में न आ सकें.  

Advertisement

हालांकि इस कहानी के दो पहलू हैं. किसान और पंजाब सरकार में पराली के मुद्दे पर जुबानी जंग जारी है. किसानों का दावा है कि उन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही. वहीं सरकार का कहना है कि वो पराली जलाना रोकने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रही है. टीवी पर विज्ञापन, एफएम के इस्तेमाल के अलावा हर गांव में संदेश के साथ वैन भेज रही है.  

सरकारी मदद का किसानों को इंतजार  

अमृतसर के किसान सुखदेव सिंह ने कहा, “हमें सरकार से कोई मुआवजा या मदद नहीं मिली. इसीलिए उनके पास पराली जलाने के अलावा कोई चारा नहीं है. सरकार पूरा साल सोती रहती है और आखिरी वक्त में जागती है, समाधान बहुत छोटे और बहुत देर से हैं और इनसे कोई मदद नहीं मिलने वाली.” 

किसान नेता गुरभजन सिंह चब्बा का इस मुद्दे कहना है, “कैमरे पर बातें करना और अखबारों को सुर्खियां देना बहुत आसान होता है. आप चारों तरफ नजर डालें, आपको पता चलेगा कि सरकार बिना कोई मदद किए किसानों को दंडित करना चाहती है.”  

किसान हरप्रीत सिंह सिदवा ने आजतक से कहा, "जिस वक्त हमें सरकार का समर्थन मिलना शुरू हो जाएगा हम पराली जलाना बंद कर देंगे. कौन काले खेत और पोषक तत्वों की कमी चाहता है. लेकिन प्रदूषण के लिए सिर्फ किसानों को दोषी ठहराना समाधान नहीं है. उद्योग भी हैं जो दिल्ली का प्रदूषण बढ़ाते हैं लेकिन दुर्भाग्य से किसान अब आसान लक्ष्य बन गए हैं."

Advertisement

गुज्जर समुदाय दिखा रहा राह 

अधिकतर किसान पराली जलाने का ही रास्ता अपना रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस मामले में अलग राह दिखा रहे हैं. राज्य में गुज्जर समुदाय पराली को चुन कर बंडल बनाने में लगा है. इसी समुदाय से आने वाले रवि ने आजतक को बताया कि “हम ऐसा पिछली दो पीढ़ियों से करते आ रहे हैं. हम किसान की पराली का ध्यान रखने में मदद कर रहे हैं. हम ये पराली ले जाकर अपने मवेशियों को खिलाते हैं.” 

रवि के मुताबिक इससे पराली जलाने को रोकने में मदद मिलती है लेकिन मुद्दा ये है कि हम जैसे बहुत लोग नहीं है, इसीलिए अधिकतर किसानों के पास पराली जलाने के अलावा कोई चारा नहीं है. 

क्या कहना है सरकारों का?  

वहीं पंजाब और हरियाणा की सरकारों के पास बताने के लिए एक अलग कहानी है. पंजाब सरकार ने कहा कि वह बायोमास आधारित बिजली संयंत्रों के माध्यम से फसल के अवशेषों (पराली) का निस्तारण कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक पंजाब में 7,378 सीएचसी (कस्टम हायरिंग सेंटर) की स्थापना की गई है जबकि 5,200 सीचसी बनने की प्रक्रिया में हैं. यहां से किसान कृषि उपकरणों को किराए पर ले सकते हैं.  

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

इस बीच, हरियाणा सरकार ने कहा कि फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए बायो-सीएनजी और बायो-इथेनॉल प्रोजेक्ट्स की प्रगति को देखने के लिए एक पैनल बनाया गया. बीजेपी शासित इस राज्य के मुताबिक उसने 2,879 सीएचसी स्थापित किए हैं जबकि 2,000 ऐसे और सीएचसी अक्टूबर तक स्थापित किए जाएंगे.  

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप 

हालांकि पराली के मुद्दे पर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा- “ये विकास का कांग्रेस मॉडल एक्शन में है. अगर दिल्ली का दम घुट रहा है तो दोष पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह को दो. उनसे एक सुबकने वाला पत्र लिखने से ज्यादा उम्मीद मत करो और दरबारी मीडिया को सॉफ्ट इंटरव्यू दो. अब सोनिया और राहुल गांधी से पर्यावरण संरक्षण उपदेश की उम्मीद करो.” 

विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार भी सर्दियों में दिल्ली का आसमान पिछले साल की तरह ही रहने का अनुमान है. AQI  सर्दियों में अधिकतर खतरनाक स्तर पर ही रहेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement