Advertisement

30 एकड़ जमीन, आलीशान कोठी और लग्जरी कारें... पंजाब के इस शख्स ने कर्मचारियों के नाम कर दी सारी संपत्ति

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले एक बुजुर्ग ने अपनी करोड़ों की संपत्ति अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों के नाम कर दी है. बुजुर्ग का कहना है कि उसकी पत्नी का निधन हो गया था. पत्नी के साथ उसने संकल्प लिया था कि अपनी संपत्ति को दान कर देंगे. इसी को लेकर ये फैसला लिया है.

बुजुर्ग ने दान कर दी करोड़ों की संपत्ति. बुजुर्ग ने दान कर दी करोड़ों की संपत्ति.
aajtak.in
  • श्री मुक्तसर साहिब,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

पंजाब में एक 87 वर्षीय बुजुर्ग के कोई औलाद नहीं थी. इस वजह से बुजुर्ग ने अपनी 30 एकड़ जमीन, कोठी और सभी वाहन अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को दान कर दिए. ये कर्मचारी बुजुर्ग के पास लंबे समय से काम कर रहे थे. सोशल मीडिया पर इस मामले की खूब चर्चा हो रही है.

जानकारी के अनुसार, श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले 87 वर्षीय बुजुर्ग बलजीत सिंह मान गांव बांम के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी 30 एकड़ जमीन व ऑलीशान कोठी अपने यहां काम करने वालों के नाम कर दी है. इस बात को चर्चा सोशल मीडिया में हो रही है.

Advertisement

बता दें कि बलजीत सिंह के कोई भी औलाद नहीं है. उनके गांव बांम में उनके पास करीब 30 एकड़ जमीन थी. बलजीत सिंह ने बताया कि साल 2011 में पत्नी की मौत हो गई थी. पत्नी के जीवित होने पर दोनों ने फैसला लिया था कि वह अपनी जायदाद किसी भी कीमत पर अपने रिश्तेदारों के हाथ नहीं लगने देंगे. 

'रिश्तेदारों ने की थी जमीन कुर्क करवाने की कोशिश'

बलजीत सिंह ने कहा कि एक बार उनके रिश्तेदारों ने उनकी जमीन को कुर्क करवाने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्होंने जायदाद को दान करने का फैसला कर लिया था. उन्होंने बठिंडा पेट्रोल पंप पर काम करने वाले इकबाल नाम के कर्मचारी के नाम 19 एकड़ जमीन कर दी है. इसके अलावा दो अन्य व्यक्तियों के नाम 6 व 4 एकड़ जमीन की है. सभी कर्मचारियों के नाम पर रजिस्ट्री भी करवाई गई है.

Advertisement

इकबाल सिंह बोले- जमीन मिलने से बेहद खुश हूं

जब इस बारे में इकबाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने खूब मेहनत से काम किया है. यह जमीन मिलने से वह बेहद खुश है. इकबाल सिंह ने बताया कि बलजीत सिंह ने अपनी ऑलीशान कोठी भी उसे सौंप दी है. बलजीत सिंह खुद खेत में बने दो कमरों वाले मकान में रह रहे हैं. बलजीत सिंह के रिश्तेदारों के साथ पैसों के लेनदेन के विवाद पर इकबाल सिंह ने कहा कि वह लेनदेन पेट्रोल पंप से संबंधित है, जमीन संबंधी कोई ऐसा मामला नहीं है.

(रिपोर्टः अशफाक ढुडी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement