Advertisement

जहरीली शराब से 4 लोगों की मौत, 3 का चल रहा इलाज… 2 आरोपी गिरफ्तार 

पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों की मौत हो गई है. दिडबा हल्के के गांव में इस घटना के बाद मातम फैल गया. शराब की वजह से एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी पर असर पड़ा है, जबकि दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. घटना की जांच के लिए SIT बनाई गई है. 

जहरीली शराब की बोतलें दिखाता मृतक का परिजन. जहरीली शराब की बोतलें दिखाता मृतक का परिजन.
बलवंत सिंह विक्की
  • संगरूर,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

पंजाब के संगरूर के गुजरां गांव में बुधवार सुबह से मातम पसर गया. जहरीली शराब पीने से गांव के चार लोगों की मौत हो गई. इसमें से दो सगे भाई थे. सभी मृतकों की उम्र 30 से 50 साल के बीच है. वहीं, एक शख्स की आंखों की रोशनी पर असर पड़ा है. उसको पटियाला के सरकारी अस्पताल के लिए रेफर किया गया. वहीं, दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि सभी गांव के दलित परिवारों से संबंध रखते थे. गांव के लोगों के अनुसार, गांव का ही रहने वाले कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी करते हैं. वे ही यह जहरीली शराब लेकर आए थे. गांव में हुई इतनी बड़ी घटना के बाद गांव के लोगों का पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट गया. 

इस घटना के संबंध में पुलिस ने गांव के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक परिवारों की परिजन इंसाफ और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा 3 और दलित नौजवान शराब पीने के चलते संगरूर हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

सिद्धू मूसेवाला की मां ने IVF नियमों का नहीं किया पालन? स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट

Advertisement

आरोपियों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग 

मृतकों के परिजनों ने बताया कि वे गांव से ही शराब लेकर आए थे. अक्सर शराब पीते थे, लेकिन रात के समय उनके पेट में दर्द और उल्टियां होने लगीं. इसके बाद परिजन जब उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, तो उनकी मौत हो गई. मृतकों के परिजन चाहते हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सरेआम नाजायज तौर पर शराब बेची जाती है. पुलिस प्रशासन को सब कुछ पता है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती. आज गांव में चार मौते हो चुकी हैं. हम चाहते हैं गरीब परिवारों को मुआवजा मिले और दोषियों को सजा. संगरूर के सिविल सर्जन डॉक्टर के पाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही साफ होगा की मौत के कारण क्या रहे हैं.

मामले की जांच के लिए बनाई एसआईटी 

जिले के डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल ने बताया कि हमने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी बना दी है, जो 72 घंटे में रिपोर्ट देगी. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि चार लोगों की मौत गांव में ही हो चुकी थी. हमने स्वास्थ्य विभाग की टीम में गांव में लगा दी है, जो घर-घर जाकर पूछ रही है कि कोई और बीमार तो नहीं है.

Advertisement

संगरूर के एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि हमने इस पूरे मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही इस गांव के रहने वाले हैं. हम जांच कर रहे हैं कि शराब कहां से लाई गई थी और उसमें क्या मिलाया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement