Advertisement

पंजाब: घर की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

पंजाब के तरन तारन में एक घर की छत गिरने से परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान गुरबिंदर सिंह, उसकी पत्नी अमरजीत, बेटा गुरलाल सिंह (20), बेटी राजदीप कौर (17) और सबसे छोटे बेटे गुरबाज सिंह (15) के तौर पर हुई है. राजदीप कौर कबड्डी की बेहतरीन खिलाड़ी थी और उसने कई मेडल भी जीते थे.

घर की छत गिरने से पांच लोगों की हुई मौत घर की छत गिरने से पांच लोगों की हुई मौत
aajtak.in
  • तरन तारन ,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

पंजाब के पंडोरी गोला गांव में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ जब घर की छत अचानक गिर गई और परिवार के सभी सदस्य उसके मलबे में दब गए.

रिपोर्ट के मुताबिक घटना के समय, 40 वर्षीय गोविंदा, उनकी पत्नी अमरजीत कौर (36) और उनके तीन बच्चे—गुरबाज सिंह (14), गुरलाल (17) और बेटी गहरी नींद में थे. अचानक घर की कमजोर छत भरभराकर गिर गई, जिससे वो सभी मलबे में फंस गए. मृतकों की पहचान गुरबिंदर सिंह, उसकी पत्नी अमरजीत, बेटा गुरलाल सिंह (20), बेटी राजदीप कौर (17) और सबसे छोटे बेटे गुरबाज सिंह (15) के तौर पर हुई है. राजदीप कौर कबड्डी की बेहतरीन खिलाड़ी थी और उसने कई मेडल भी जीते थे. 

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया कि घर पहले से ही जर्जर हालत में था और उसकी छत पर कुछ कबाड़ और भारी सामान रखा हुआ था. इसी वजह से छत का भार बढ़ गया और यह गिर गई. हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जर्जर मकानों की स्थिति का सर्वे कराने और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement