Advertisement

देश के इस स्कूल में पढ़ते हैं 76 ऐसे बच्चे जिनकी एक-दूसरे से मिलती है शक्ल

पंजाब के जालंधर में एक स्कूल में 76 ऐसे बच्चे पढ़ते हैं जिनकी शक्ल एक दूसरे से मिलती है. यही वजह है कि उस स्कूल में कई बार एक छात्र के बदमाशी करने पर उसके जैसे दिखने वाले दूसरे छात्र को उसकी सजा मिल जाती है.

स्कूल में बच्चों की मिलती है शक्ल स्कूल में बच्चों की मिलती है शक्ल
परमजीत रंगपुरी
  • जालंधर,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:36 AM IST

कहा जाता है कि इस दुनिया में एक ही चेहरे के बहुत से लोग होते हैं. यह सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर  लगता है लेकिन यह सच भी है. जालंधर के पुलिस डीएवी स्कूल में एक नहीं बल्कि कई ऐसे छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं जिनकी शक्ल एक दूसरे से मिलती है. इसमें से सिर्फ तीन जोड़े ही जुड़वां भाई-भाई या भाई बहन या फिर बहन-बहन हैं.     

Advertisement

इस स्कूल में करीब 76 ऐसे छात्र हैं जिनकी शक्ल एक दूसरे से पूरी तरह मिलती है. इस स्कूल में ऐसे कई छात्र हैं जिनके बीच अंतर कर पाना भी मुश्किल हो जाता है.

उनमें से कुछ बच्चों ने कहा कि चेहरा एक जैसा होने की वजह से गलती किसी और की होने पर भी हमें कड़ी सजा दी गई. उनमें से कुछ ने अपनी कहानियां भी बताई कि कैसे उन्हें शिक्षकों द्वारा डांटा गया और उन्हें सजा दी गई.      

स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि विज ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि उनके स्कूल में सत्तर से अधिक बच्चों की शक्ल आपस में मिलती हैं, तो वह भी बहुत हैरान हुईं. उन्होंने कहा कि अब वो इस चीज को लेकर अपने स्कूल का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाएंगी.    

Advertisement

रश्मि विज ने कहा कि उन्हें कई बार शिक्षकों द्वारा भी कहा गया था कि उन्होंने कुछ बच्चों को डांटा था लेकिन जब उन्हें पता चला कि जिस बच्चे को उन्होंने डांटा था, वह उनका जुड़वां नहीं था, तो उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement