Advertisement

पंजाब: लुधियाना के AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत, पुलिस बोली- एक्सीडेंटल फायर से गई जान

पंजाब के लुधियाना से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है. गोगी लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से AAP के विधायक थे. पुलिस के मुताबिक गोली लगने के बाद अस्पताल में डॉक्टर्स ने उनकी जांच की, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

AAP MLA Gurpreet Gogi (Photo: From Social Media) AAP MLA Gurpreet Gogi (Photo: From Social Media)
अमन भारद्वाज/कमलजीत संधू
  • लुधियाना,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

पंजाब के लुधियाना से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत गोगी की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. गोगी लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से AAP के विधायक थे. पुलिस के मुताबिक गोली लगने के बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी जांच की, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

यह घटना शुक्रवार रात (11.30 बजे) हुई. जानकारी के मुताबिक, गोली गोगी के सिर में लगी. फायर की आवाज सुनते ही घर में अफरा-तफरी मच गई. जब परिवार के लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो वो खून से लथपथ पड़े थे जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए. पुलिस ने बताया कि जब यह घटना हुई, विधायक अपने कमरे में अकेले थे. अपनी लाइसेंसी पिस्टल को साफ करते हुए गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत हो गई.

Advertisement

लुधियाना डीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने कहा, परिवार और घर में मौजूद लोगों के मुताबिक गुरप्रीत गोगी के खुद के ही एक्सीडेंटल फायर से सिर में गोली लगने से मौत हो गई. अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनके शव को डीएमसी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है. शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.

2022 में थामा था AAP का दामन

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि विधायक की मौत के मामले में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा. जांच चल रही है. बता दें कि गोगी 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान लुधियाना से दो बार के पूर्व कांग्रेस विधायक भारत भूषण आशु को हराया था.

अस्पताल के बाहर जुटने लगे समर्थक

आम आदमी पार्टी के विधायक की मौत के बाद लुधियाना के डीएमसी अस्पताल के बाहर उनके समर्थक जुटना शुरू हो गए. घटना को देखते हुए अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी खुलकर जानकारी नहीं दे रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उनकी मौत गोली लगने से हुई है. हालांकि, पुलिस यह नहीं बता रही है कि उन्हें किन परिस्थितियों में गोली लगी है.

Advertisement

AAP विधायक ने निधन पर जताया दुख

विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन पर आम आदमी पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. अमृतसर पूर्व से आम आदमी पार्टी की विधायक जीवन ज्योत कौर ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर गोगी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि यह घटना न सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि अविश्वसनीय भी है. हमारे साथी विधायक गुरप्रीत गोगी अब हमारे बीच नहीं रहे. भगवान उनकी आत्म को शांति प्रदान करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement