Advertisement

पंजाब: कॉमेडियन गुरप्रीत सिंह घुग्गी बने AAP के नए संयोजक

हाल ही में आम आदमी पार्टी ने रुपये लेकर टिकट देने के आरोप में सुच्चा सिंह छोटेपुर को पंजाब के संयोजक पद से हटा दिया था. पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दो साल पहले पंजाब में पार्टी को मजबूत करने के लिए छोटेपुर को संयोजक पद की कमान सौंपी थी.

कॉमेडियन घुग्गी ने फरवरी में ज्वाइन की थी आम आदमी पार्टी कॉमेडियन घुग्गी ने फरवरी में ज्वाइन की थी आम आदमी पार्टी
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

अरविंद केजरीवाल के पंजाब दौरे से पहले आम आदमी पार्टी ने अभिनेता और कॉमेडियन गुरप्रीत सिंह घुग्गी को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच गुरप्रीत सिंह घुग्गी को पार्टी में राज्य संयोजक का पद दिया गया है.

सुच्चा सिंह पर गिरी गाज
हाल ही में आम आदमी पार्टी ने रुपये लेकर टिकट देने के आरोप में सुच्चा सिंह छोटेपुर को पंजाब के संयोजक पद से हटा दिया था. पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दो साल पहले पंजाब में पार्टी को मजबूत करने के लिए छोटेपुर को संयोजक पद की कमान सौंपी थी. लेकिन भ्रष्टाचार का आरोप सुच्चा सिंह के लिए मुसीबत बना और उन्हें पद से हटा दिया गया. फिलहाल विधायक जरनैल सिंह की अध्यक्षता में एक समिति पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

फरवरी में AAP में शामिल हुए थे घुग्गी
गुरप्रीत सिंह घुग्गी एक एक्टर के तौर पर दूरदर्शन और टीवी सीरिल्स में काम कर चुके हैं. उन्हें कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' से पूरे देश में पहचान मिली थी. हंसाने के तरीके ने घुग्गी को नमस्ते लंदन, हमको दीवाना कर गए और सिंह इज किंग जैसी फिल्मों में काम करने का मौका दिया. एक्टर और कॉमेडियन घुग्गी ने इस साल फरवरी में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement