Advertisement

'INDIA गठबंधन से डरी BJP, चंडीगढ़ में सफल रहा एक्सपेरिमेंट...', बोले AAP नेता राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का खौफ इंडिया गठबंधन से जो हैं, वो सामने आ गया है. ये दिखाता है कि बीजेपी को निष्पक्ष चुनावों से डर लगने लगा है. उन्होंने कहा कि हमारा ये एक्सपेरिमेंट क़ामयाब रहा और BJP डर गई है.

राघव चड्ढा ने बीजेपी पर हमला बोला राघव चड्ढा ने बीजेपी पर हमला बोला
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:01 AM IST

चंडीगढ़ में 18 जनवरी को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने थे. लेकिन इन्हें टाल दिया गया है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन का पहला चुनावी मुकाबला बीजेपी से होने जा रहा था. कुल 36 वोट पड़ने थे, लगभग 15 वोट बीजेपी के पास थे. मतलब तय था कि 36 में से 20 वोट आम आदमी पार्टी के पास हैं, तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस India गठबंधन में जीतने जा रहे हैं. एक वोट अन्य का है. मतलब 15 वोट बीजेपी के हैं. बीजेपी ने अपनी हार को देखते हुए चुनाव कराने वाले सचिव को बीमार कर दिया. वो छुट्टी पर चले गए. उनकी जगह हरियाणा सरकार के अफसर को सचिव बनाकर लगा दिया. पीठासीन अधिकारी को बीमार करके किसी अस्पताल में भर्ती करा दिया और चुनावों को टाल दिया. 

Advertisement

राघव चड्ढा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का खौफ इंडिया गठबंधन से जो हैं, वो सामने आ गया है. ये दिखाता है कि बीजेपी को निष्पक्ष चुनावों से डर लगने लगा है. उन्होंने कहा कि हमारा ये एक्सपेरिमेंट क़ामयाब रहा और BJP डर गई है. उन्होंने कहा कि हमारा मक़सद लोकतंत्र की रक्षा करना है. इंडिया अलायंस शुरू से ही बीजेपी के लिए डर बना हुआ है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अब हम ये लड़ाई अदालत में लड़ेंगे और एक और एक ग्यारह होकर भाजपा का मुक़ाबला करेंगे.

पंजाब में सीट शेयरिंग पर कही ये बात 

पंजाब में सीट शेयरिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये हमारी आपसी रणनीति है कि कौन से राज्य में कैसे सीट शेयरिंग होगी. उन्होंने कहा कि जब हमने अपने गठबंधन का नाम INDIA ऱखा तो बीजेपी डर गई. जब हमने इलेक्शन लड़ने के लिए अपने लोगों को चुनावी मैदान में उतारा तो तो बीजेपी की स्थिति इंडिया गठबंधन के सामने उस बच्चे के समान हो गई है, जो बच्चा गली क्रिकेट में जब आउट हो जाता है, तो अपना बल्ला लेके घर चला जाता है और कहता है कि मैच नहीं होगा. 

Advertisement

देश को नॉर्थ कोरिया नहीं बनने देंगे

BJP इस देश में लोकतंत्र समाप्त करने की ओर अग्रसर है. इंडिया गठबंधन का उद्देश्य है कि सारे राजनैतिक दल साथ आएं और देश में लोकतंत्र की रक्षा करें. उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी हार रही होगी तो उन चुनावों से भी भाग सकती है. इस देश को भारत को नॉर्थ कोरिया नहीं बनने देना है कि चुनाव ही न हों. इसलिए हमने हाईकोर्ट में गुहार लगाई है कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट हस्तक्षेप करे और जल्द मेयर के चुनाव हों.

राघव बोले- लोकतंत्र कायम रहना चाहिए

राघव चड्ढा से पूछा गया कि आप लोकतंत्र या सत्ता, किसे प्रायोरिटी देंगे, तो उन्होंने कहा कि पार्टियां बनेंगी, सरकारें भी आएंगी-जाएंगी. लेकिन इस देश में लोकतंत्र नहीं रहेगा, तो ये देश नहीं बच पाएगा. लोकतंत्र कायम रहना चाहिए और लोग तंत्र पसंद लोगों को अपने वैचारिक और व्यक्तिगत मतभेदों को दरकिनार कर साथ आना होगा. अगर जो चंडीगढ़ में हुआ, यही देश के सभी राज्यों में होने लग जाएं तो इस देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं होंगे. AAP नेता राघव चड्ढा ने राम मंदिर को लेकर बन रहे माहौल पर कहा कि जितनी मेरी जानकारी है सीएम केजरीवाल 22 जनवरी के बाद अपने परिवार सहित राममंदिर जरूर जाएंगे. हम सब अपने परिवार सहित जाएंगे. प्रभु श्रीराम हमारे इष्टदेव हैं, उनके मंदिर में जाकर हम नतमस्तक होंगे. उनके चरणों की धूल अपने माथे पर लगाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement