Advertisement

बैंक फ्रॉड मामले में CBI का एक्शन, AAP विधायक जसवंत सिंह के ठिकानों पर रेड

बैंक फ्रॉड मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अब एक्शन में आ गई है. सीबीआई ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है.

सीबीआई का एक्शन (प्रतीकात्मक फोटो) सीबीआई का एक्शन (प्रतीकात्मक फोटो)
अरविंद ओझा/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST
  • 40 करोड़ के बैंक फ्रॉड केस में कार्रवाई
  • सर्च के दौरान 16.87 लाख रुपये नकद

बैंक फ्रॉड मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) एक्शन में आ गई है. सीबीआई ने पंजाब के विधायक जसवंत सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है. जसवंत सिंह पंजाब की अमरगढ़ विधानसभा सीट से सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हैं.

जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम ने तीन जगह रेड की है. सीबीआई की टीम ने पंजाब के मलेरकोटला समेत तीन जगह रेड की है. करीब 40 करोड़ के बैंक फ्रॉड केस में रेड के दौरान सीबीआई की टीम को 16.57 लाख रुपये नकद, विदेशी करंसी के 88 नोट, कुछ संपत्तियों के दस्तावेज के साथ ही कई बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह माजरा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ ये कार्रवाई बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर की है. बैंक ऑफ इंडिया ने जसवंत सिंह के साथ ही तारा कॉरपोरेशन लिमिटेड, बलवंत सिंह, कुलवंत सिंह, तेजिंदर सिंह समेत सात लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी. सीबीआई इसी शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

सीबीआई की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मलेरकोटला के गौंसपुरा स्थित फर्म डीओसी राइस, मक्का, बाजरा और अन्य खाद्यान्न के व्यापार में लगी हुई थी. फर्म को बैंक ने 2011 से 2014 के बीच लोन दिया था. इस लोन को निदेशकों के जरिये वसूली से बचाने के लिए दूसरी तरफ मोड़ दिया गया. आरोप के मुताबिक फर्म ने अपने निदेशकों के जरिये मनगढ़ंत स्टॉक छिपाया था. जसवंत सिंह माजरा भी इस फर्म के निदेशक थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement