Advertisement

पंजाब चुनाव: आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है AAP

सूत्रों के मुताबिक रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर पीएसी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. उम्मीदवारों के चयन के लिए बाकायदा स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है.

सीएम अरविंद केजरीवाल सीएम अरविंद केजरीवाल
सुरभि गुप्ता/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली सूची सोमवार को जारी कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक इसमें 25 से 40 उम्मीदवारों को जगह दी जाने की तैयारी है.

केजरीवाल के घर हुई अहम बैठक
उम्मीदवारों के नाम पर आखिरी फैसला पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) को लेना है. सूत्रों के मुताबिक रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर पीएसी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. उम्मीदवारों के चयन के लिए बाकायदा स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है.

Advertisement

की गई है सघन छानबीन
हाल ही में आम आदमी पार्टी की पंजाब टीम ने लगभग 40 उम्मीदवारों की एक लिस्ट पीएसी को भेजी थी. उम्मीदवारों के चयन में हर सीट पर 4 से 5 नामों को शामिल किया गया है, जिसमें पार्टी की ओर से इन सभी नामों की सघन छानबीन की गई है.

रविवार को हुई पार्टी बैठक में भी इन सभी नामों पर विचार के बाद सोमवार को घोषणा की जा सकती है. आम आदमी पार्टी सूत्रों की मानें तो उम्मीदवारों को चुनने के मामले में कमेटी ने दो बातों का खास ध्यान रखा है.
1. उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामले
2.
उम्मीदवार की डिग्री

सबसे पहले करती है उम्मीदवारों की घोषणा
आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. दिल्ली के चुनाव से लेकर, नगर निगम के उपचुनाव तक यही देखने मिला है कि आम आदमी पार्टी सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा करते आई है. जाहिर है जहां विरोधी दल अपने उम्मीदवारों के चयन में ही जुटे होते हैं, वहां आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करके बाजी मार लेती है.

Advertisement

प्रत्याशियों को प्रचार का मिलता है पूरा समय
इसी साल दिल्ली के तीनों नगर निगमों के लिए उपचुनावों में भी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची डेढ़ महीने पहले ही जारी कर दी थी. पार्टी का मानना है कि इसके चलते प्रत्याशियों को अपना प्रचार करने का पूरा समय मिल जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement