Advertisement

पटियाला में आर्मी ऑफिसर और उनके बेटे से मारपीट मामले में एक्शन, 12 पुलिस अधिकारी सस्पेंड

पटियाला के एसएसपी ने बताया कि डॉक्टर नानक सिंह ने राजिंदरा अस्पताल में आर्मी अफसर और उसके बेटे के साथ मारपीट मामले में 12 पुलिस मुलाजिम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. सभी पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं, जिसे 45 दिन में पूरा किया जाएगा. एसएसपी ने ये भी कहा कि आर्मी अफसर के मामले में हम माफी मांगते हैं और उनका पूरा सम्मान करते हैं.

पटियाला में आर्मी ऑफिसर और उनके बेटे से मारपीट मामले में एक्शन पटियाला में आर्मी ऑफिसर और उनके बेटे से मारपीट मामले में एक्शन
कमलजीत संधू
  • चंडीगढ़,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

पटिलाया में सेना के अधिकारी और उनके बेटे के साथ मारपीट मामले में एक्शन लेते हुए मारपीट करने वाले 12 पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जिसमें दो STF SHO's और सिटी कोतवाली के एक SHO's शामिल है. 

पटियाला के एसएसपी ने बताया कि डॉक्टर नानक सिंह ने राजिंदरा अस्पताल में आर्मी अफसर और उसके बेटे के साथ मारपीट मामले में 12 पुलिस मुलाजिम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. सभी पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं, जिसे 45 दिन में पूरा किया जाएगा. एसएसपी ने ये भी कहा कि आर्मी अफसर के मामले में हम माफी मांगते हैं और उनका पूरा सम्मान करते हैं.

Advertisement

क्या है मामला

आपको बता दें कि पटियाला में पुलिस के मौजूद तीन पुलिस इंस्पेक्टरों ने एक आर्मी के बड़े अधिकारी और उनके बेटे को बुरी तरह से मारपीट की थी. इसकी वजह से आर्मी ऑफिसर की बाजू में फ्रैक्चर हो गया है और वह बेसुध होकर गिर गए, जबकि उनके बेटे के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. दोनों के शरीर पर डंडों से मार के निशान साफ दिख रहे हैं.

फिलहाल आर्मी ऑफिसर और उनके बेटे पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में एडमिट हैं, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

बेटे ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही आर्मी के कई बड़े अधिकारी अस्पताल पहुंचे. जहां पर उन्होंने जारी स्थिति का जायजा लिया. आर्मी अधिकारी के बेटे ने बताया कि मेरे पापा ने इनको बताया था, मैं आर्मी में हूं. पर इन्होंने हमारी एक बात नहीं सुनी. हमारे मोबाइल और आई-कार्ड छीन कर ले गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement