
पटिलाया में सेना के अधिकारी और उनके बेटे के साथ मारपीट मामले में एक्शन लेते हुए मारपीट करने वाले 12 पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जिसमें दो STF SHO's और सिटी कोतवाली के एक SHO's शामिल है.
पटियाला के एसएसपी ने बताया कि डॉक्टर नानक सिंह ने राजिंदरा अस्पताल में आर्मी अफसर और उसके बेटे के साथ मारपीट मामले में 12 पुलिस मुलाजिम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. सभी पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं, जिसे 45 दिन में पूरा किया जाएगा. एसएसपी ने ये भी कहा कि आर्मी अफसर के मामले में हम माफी मांगते हैं और उनका पूरा सम्मान करते हैं.
क्या है मामला
आपको बता दें कि पटियाला में पुलिस के मौजूद तीन पुलिस इंस्पेक्टरों ने एक आर्मी के बड़े अधिकारी और उनके बेटे को बुरी तरह से मारपीट की थी. इसकी वजह से आर्मी ऑफिसर की बाजू में फ्रैक्चर हो गया है और वह बेसुध होकर गिर गए, जबकि उनके बेटे के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. दोनों के शरीर पर डंडों से मार के निशान साफ दिख रहे हैं.
फिलहाल आर्मी ऑफिसर और उनके बेटे पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में एडमिट हैं, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
बेटे ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही आर्मी के कई बड़े अधिकारी अस्पताल पहुंचे. जहां पर उन्होंने जारी स्थिति का जायजा लिया. आर्मी अधिकारी के बेटे ने बताया कि मेरे पापा ने इनको बताया था, मैं आर्मी में हूं. पर इन्होंने हमारी एक बात नहीं सुनी. हमारे मोबाइल और आई-कार्ड छीन कर ले गई.