Advertisement

'AAP को छोड़ो... कांग्रेस अपने ही नेताओं के संपर्क में नहीं है', प्रताप बाजवा के दावे पर CM मान का पलटवार

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पंजाब कांग्रेस सचिव नियुक्त करने पर सीएम मान ने निशाना साधते हुए कहा- वे हमारे राष्ट्रीय नेताओं के बारे में सवाल उठाते हैं, उन्हें बाहरी बताते हैं. अब मैं पूछना चाहता हूं कि क्या भूपेश बघेल मोगा से हैं

पंजाब के सीएम भगवंत मान और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा. (PTI/File Photo) पंजाब के सीएम भगवंत मान और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा. (PTI/File Photo)
असीम बस्सी
  • चंडीगढ़ ,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

पंजाब विधानसभा सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा के उस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला, जिसमें उन्होंने कहा था कि AAP के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं. बिना किसी का नाम लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सदन में बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस के पास कोई गंभीर मुद्दा नहीं है. उनके नेता बस यही कहते रहते हैं कि AAP के 32-35 विधायक उनके संपर्क में हैं.'

Advertisement

इस मुद्दे पर आक्रामक नजर आ रहे सीएम मान ने कहा, 'कांग्रेस हमारे बारे में तो बात करना छोड़े, वह अपने ही नेताओं से संपर्क में नहीं है. मैं इस सदन में एक साथ बैठे सात कांग्रेसी नेताओं को चुनौती देता हूं कि वे एक होकर दिखाएं.' उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस में खुद 5-6 गुट हैं और उसके नेता हमारे बारे में बात करते हैं.

यह भी पढ़ें: पंजाब: AAP-कांग्रेस में खींचतान, प्रताप सिंह बाजवा ने दोहराया 32 AAP विधायकों के संपर्क में होने का दावा

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पंजाब कांग्रेस सचिव नियुक्त करने पर सीएम मान ने निशाना साधते हुए कहा, 'वे हमारे राष्ट्रीय नेताओं के बारे में सवाल उठाते हैं, उन्हें बाहरी बताते हैं. अब मैं पूछना चाहता हूं कि क्या भूपेश बघेल मोगा से हैं?' सीएम मान ने पंजाब कांग्रेस के नेताओं पर राज्य के मुद्दे केंद्र सरकार के स्तर पर नहीं उठाने का आरोप लगाया. 

Advertisement

प्रताप सिंह बाजवा ने भी किया पलटवार

सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद सीएम भगवंत मान पर पलटवार करते हुए विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा ने कहा, 'पंजाब सरकार ने एक विशेष सत्र बुलाया और यहां भी पंजाब के सीएम ने हमेशा की तरह कोई गंभीरता नहीं दिखाई. मान हकीकत जानते हैं और मैं अब भी अपने दावे पर कायम हूं कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक हमारे संपर्क में हैं. मैं यह जोड़ना चाहूंगा कि मान के साथ कोई भी नहीं है.' 

यह भी पढ़ें: 'मंत्री धालीवाल को कैसे अपने विभाग के ना होने का पता नहीं चला?' BJP नेता फतेह जंग सिंह बाजवा ने पूछा सवाल

प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, 'हालांकि हम दिल्ली में बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें सीएम दफ्तर और अन्य कार्यलयों से हटाकर दूसरी जगह लगाने और कृषि मुद्दे पर मान सरकार के साथ थे, लेकिन मैं इसकी निंदा करता हूं कि दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने का प्रस्ताव क्यों पारित नहीं किया गया.' उन्होंने कहा कि विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दे अनसुने रह गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement