Advertisement

पंजाब: 20 दिन तक दिल्ली बॉर्डर पर दिया धरना, घर जाकर किसान ने की खुदकुशी

दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में 20 दिन तक भाग लेने के बाद घर लौटे नौजवान किसान गुर लाभ सिंह ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली. गुर लाभ सिंह बठिंडा जिले के गांव दयालपुरा मिर्ज़ा के रहने वाले थे.

नौजवान किसान गुरलाभ सिंह अपने इलाके का अच्छा खिलाड़ी माना जाता था नौजवान किसान गुरलाभ सिंह अपने इलाके का अच्छा खिलाड़ी माना जाता था
किरणजीत रोमाना
  • बठिंडा,
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST
  • 20 दिन तक किसानों के साथ दिया धरना
  • बठिंडा में अपने घर आकर खा लिया जहर
  • मरने से पहले कही थी कर्ज के बोझ की बात

किसान आंदोलन और सरकार की प्रतिक्रिया से दुखी होने के बाद बाबा राम सिंह की आत्महत्या का मामला अभी थमा ही नहीं है कि एक और किसान ने आत्महत्या कर ली है. किसान आंदोलन में 20 दिन तक भाग लेने के बाद घर लौटे नौजवान किसान गुर लाभ सिंह ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली है.

गुर लाभ सिंह बठिंडा जिले के गांव दयालपुरा मिर्ज़ा के रहने वाले थे. वह दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से दो दिन पहले शुक्रवार देर शाम अपने घर लौटे थे. शनिवार की सुबह वह अपने खेतों पर टहलने निकले और वहीं जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जैसे ही गांव वालों को उनकी खबर लगी, तो उन्हें पास के ही अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE

आत्महत्या से पहले गुर लाभ सिंह ने अपने परिवार के लोगों से बातचीत में कहा था कि जमीन कम है, उसमें भी जो फसल उगती है उसकी सही कीमत नहीं मिलती. ऊपर से सिर पर कर्ज है. इतनी सी कमाई में कर्ज कैसे उतरेगा. गुर लाभ सिंह की उम्र महज 22 साल थी. अभी उनकी शादी भी नहीं हुई थी. आसपास के लोगों के अनुसार गुर लाभ सिंह अपने क्षेत्र का अच्छा खिलाड़ी माना जाता था.

पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में आत्महत्या का कारण कर्ज बताया है जिससे कि किसान परेशान था. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि नौजवान के परिवार पर लाखों रुपये का कर्ज था जिससे गुर लाभ सिंह परेशान था. मृतक गुर लाभ सिंह के दो भाई और एक बहन भी थी. एक भाई और बहन की शादी हो चुकी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement