Advertisement

अकाल तख्त ने एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी को सुनाई सजा, स्वर्ण मंदिर में की सेवा

आदेश को स्वीकार करते हुए धामी ने सजा पूरी की. धामी ने स्वर्ण मंदिर की सामुदायिक रसोई में बर्तन साफ ​​किए, भक्तों को भोजन परोसा और भक्तों के जूते पॉलिश किए. 16 दिसंबर को, धामी पंजाब राज्य महिला आयोग के सामने पेश हुए थे और पूर्व एसजीपीसी प्रमुख बीबी जागीर कौर के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी.

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (फाइल फोटो: PTI) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (फाइल फोटो: PTI)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने बुधवार को पूर्व एसजीपीसी प्रमुख बीबी जागीर कौर के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणी के लिए श्री हरमंदिर साहिब में 'सजा' पूरी की. उन्होंने सामुदायिक रसोई में बर्तन साफ किए और भक्तों के जूते पॉलिश किए.

सामुदायिक रसोई में साफ किए बर्तन
 ​​​
धामी अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के सामने पेश हुए, जिन्होंने उन्हें धार्मिक दंड देते हुए 'जोधा घर' (जूते जमा करने का क्षेत्र) में भक्तों के जूते साफ करने और सामुदायिक रसोई में बर्तन साफ ​​​​करने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने भक्तों को भोजन परोसा और प्रायश्चित के लिए पांच बार जपजी साहिब (सिख धार्मिक ग्रंथ) का पाठ किया.

Advertisement

भक्तों को परोसा भोजन

आदेश को स्वीकार करते हुए धामी ने सजा पूरी की. धामी ने स्वर्ण मंदिर की सामुदायिक रसोई में बर्तन साफ ​​किए, भक्तों को भोजन परोसा और भक्तों के जूते पॉलिश किए. 16 दिसंबर को, धामी पंजाब राज्य महिला आयोग के सामने पेश हुए थे और पूर्व एसजीपीसी प्रमुख बीबी जागीर कौर के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी.

धामी ने मांगी माफी

कौर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों से जुड़े मामले पर पैनल द्वारा स्वत: संज्ञान लेने के बाद राज्य महिला आयोग ने उन्हें लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए उनके समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा था. धामी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement