Advertisement

पंजाब में रैली से पहले कैप्टन अमरिंदर ने PM मोदी को दिए ये दो चैलेंज

मैं कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री को इस मौके पर उन्हें कर्ज माफी का ऐलान कर देना चाहिए और इसी के साथ ही उन्हें स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने का ऐलान कर देना चाहिए.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (File Photo) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (File Photo)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब में रैली को संबोधित करेंगे. लेकिन पीएम के पंजाब पहुंचने से पहले ही इसपर राजनीति शुरू हो गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी के दौरे से पहले ट्वीट किया और कहा कि उन्हें किसानों की कर्ज माफी का ऐलान कर देना चाहिए.

Advertisement

अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री पंजाब के किसानों को संबोधित करेंगे. मैं कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री को इस मौके पर कर्ज माफी का ऐलान कर देना चाहिए और इसी के साथ ही उन्हें स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने का ऐलान कर देना चाहिए. उन्होंने लिखा कि हमारे परेशान किसान अगर आप से कुछ पॉजिटिव सुनेंगे तो अच्छा होगा. कृप्या उन्हें हतोसाहित ना करें.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार अब सीधे आम लोगों से जुड़ रही है. इसी अगुवाई में पीएम मोदी आज किसानों को साधने की कोशिश करेंगे. पीएम आज पंजाब के मलोट में किसान रैली को संबोधित करेंगे.

पंजाब क्यों है जरूरी?

दरअसल, 2019 के चुनाव और किसानों को साधने के हिसाब से पंजाब बीजेपी के लिए सबसे जरूरी है. पंजाब में करीब 90 फीसदी किसान खरीफ की फसल का ही उत्पादन करते हैं, यानी सरकार द्वारा लिए गए फैसले का सबसे ज्यादा लाभ पंजाब के किसानों को होने वाला है. यही कारण है कि मोदी यहां से पूरे देश के किसानों को साध रहे हैं.

Advertisement

केंद्र सरकार के द्वारा हाल ही में खरीफ की फसलों पर एमएसपी को डेढ़ गुना किया गया है, जिसके बाद ये किसानों के साथ पीएम का पहला संवाद होगा. किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है, बीते दिनों में किसानों का गुस्सा भी सामने आया है. ऐसे में चुनाव से पहले मोदी सरकार किसानों को अपने हक में करना चाहती है, इसके लिए अब प्रधानमंत्री मोदी ने ही मोर्चा संभाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement