Advertisement

Punjab: किसानों ने दी CM भगवंत मान को बहस की चुनौती, कल मंत्रियों-विधायकों के घर के बाहर करेंगे प्रदर्शन

एसकेएम ने कहा कि जब भी और जहां भी मुख्यमंत्री फैसला करेंगे, वे पांच किसान नेताओं के साथ बहस में भाग लेने के लिए तैयार हैं. 10 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विधायकों और मंत्रियों के आवासों के बाहर चेतावनी भरे प्रदर्शन किए जाएंगे.

किसान विरोध प्रदर्शन करते हुए किसान विरोध प्रदर्शन करते हुए
अमन भारद्वाज
  • चंडीगढ़,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) पंजाब की एक आपातकालीन बैठक गुरुवार को बलदेव सिंह निहालगढ़, वीर सिंह बरहवान और कुलदीप सिंह गरेवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री के रवैये की कड़ी निंदा की गई. इस बात पर स्पष्ट रूप से जोर दिया गया कि उठाई गई मांगें सीधे पंजाब से संबंधित हैं और इनका समाधान केवल मुख्यमंत्री के साथ बातचीत के जरिए ही हो सकता है.

Advertisement

मुख्यमंत्री द्वारा यह दावा कि ये मांगें केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आती हैं, पूरी तरह से झूठा माना गया. किसान नेताओं की गिरफ्तारी की भी निंदा की गई और सरकार को संयम से काम लेने और किसानों की चिंताओं को सुनने की सलाह दी गई.बैठक के समापन पर मुख्यमंत्री को खुली बहस के लिए चुनौती देने का फैसला किया गया.

यह भी पढ़ें: UP: कर्ज में डूबे किसान ने की थी खुदकुशी, पुलिस ने मृतक पर ही दर्ज कर दिया मुकदमा

सीएम को दी बहस की चुनौती

एसकेएम ने कहा कि जब भी और जहां भी मुख्यमंत्री फैसला करेंगे, वे पांच किसान नेताओं के साथ बहस में भाग लेने के लिए तैयार हैं. 10 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विधायकों और मंत्रियों के आवासों के बाहर चेतावनी भरे प्रदर्शन किए जाएंगे. 7 मार्च को दोपहर 12 बजे जिला स्तरीय समन्वय समितियों की संयुक्त बैठक होगी. एसकेएम की अगली बैठक 15 मार्च को सुबह 11:30 बजे चंडीगढ़ में होगी. 

Advertisement

यह भी तय किया गया कि करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर चल रहे विरोध प्रदर्शन आज शाम तक समाप्त कर दिए जाएंगे. बैठक में बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्ज गिल, हरिंदर सिंह लाखोवाल, जगवीर सिंह चौहान, हरमीत सिंह कादियान, रमिंदर सिंह पटियाला, समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement