Advertisement

अमृतपाल पर पंजाब में सियासत, समर्थकों की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस, अकाली दल देगी कानूनी सहायता

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने डीजीपी को पत्र लिखकर बड़ी संख्या में युवाओं को अमृतपाल का समर्थक बताए जाने पर चिंता जताई है. वहीं सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल गिरफ्तार युवाओं की कानूनी मदद करेगी. 

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (फाइल फोटो) खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (फाइल फोटो)
कमलजीत संधू/ललित शर्मा
  • चंडीगढ़,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इस बीच पंजाब के राजनीतिक दलों ने अमृतपाल के गिरफ्तार समर्थकों का समर्थन किया है. एक ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने डीजीपी को पत्र लिखकर बड़ी संख्या में युवाओं को अमृतपाल का समर्थक बताए जाने पर चिंता जताई है तो वहीं सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल गिरफ्तार युवाओं की कानूनी मदद करेगी. 

Advertisement

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा कि बड़ी संख्या में युवाओं को अमृतपाल समर्थक बताया जा रहा है, जोकि चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि वैसे तो पंजाब कांग्रेस देश विरोधी तत्वों के प्रति किसी तरह की नरमी का समर्थन नहीं करती है, लेकिन इन भटके हुए नौजवानों के पुनर्वास के लिए नरम रुख अपनाने की जरूरत है.  

कांग्रेस ने कई पत्र लिखे, कार्रवाई लेट हुई: अमरिंदर सिंह राजा

वडिंग ने कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब की स्थिति को नियंत्रित करने में काफी समय लिया. उन्होंने कहा कि अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस ने डीजीपी को कई पत्र लिखे थे, लेकिन वे सही समय पर ऐसा करने में विफल रहे. उन्होंने कहा कि अमृतपाल जैसे लोगों पर रासुका लगाया जाना चाहिए, लेकिन सरकार को निर्दोष युवाओं पर ऐसी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. 

Advertisement

गिरफ्तार युवाओं की कानूनी मदद करेगी अकाली दल

कांग्रेस के साथ ही शिरोमणि अकाली दल भी पंजाब में गिरफ्तार हुए युवाओं की कानूनी मदद करेगी.  सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में चल रही अतिरिक्त संवैधानिक कार्रवाई में गिरफ्तार सभी सिख युवाओं को पूरी कानूनी सहायता प्रदान करने का फैसला किया है और यह सुनिश्चित किया है कि पंजाब सरकार द्वारा उनके अधिकारों को कुचला नहीं जाए. 

सुखपाल खैरा बोले- पंजाब में अघोषित आपातकाल 

इसके अलावा कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा ने कहा राज्य में मौजूदा स्थिति 'अघोषित आपातकाल' से कम नहीं है. उन्होंने हिंदी में जनता को संबोधित करने के लिए सीएम भगवंत मान की भी आलोचना की और उनके भाषण को दिल्ली से तैयार किया गया 'स्क्रिप्टेड भाषण' बताया. शिरोमणि अकाली दल विधायक मनप्रीत अयाली ने कहा कि समाज में भय फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन निर्दोष लोगों पर कानूनी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह ने राज्य सरकार के फैसले की निंदा करते हुए कहा कि राज्य में किसी भी कीमत पर इंटरनेट सेवाएं बंद नहीं की जानी चाहिए. 

कैबिनेट मंत्री बोले- सभी को समर्थन करना चाहिए

अमृतपाल सिंह पर एक्शन को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर पंजाब सरकार में मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि पहले कांग्रेस और अकाली दल अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने की बात कह रहे थे और हमें बेकार बता रहे थे, लेकिन अब जब हम कार्रवाई कर रहे हैं तो वे ऐसा कह रहे हैं. सभी को इसका समर्थन करना चाहिए. पंजाब के लोग देख रहे हैं और 99 फीसदी लोग इससे खुश हैं. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement