Advertisement

'भगोड़ा नहीं, बागी हूं... जल्द सामने आऊंगा', अमृतपाल ने रिलीज किया नया VIDEO

पंजाब पुलिस जिस भगोड़े अमृतपाल की चप्पे-चप्पे पर तलाश कर रही है. वह एक के बाद एक वीडियो जारी कर सरकार और पुलिस को चुनौती दे रहा है. अब अमृतपाल का दूसरा वीडियो सामने आया है, जिसमें अमृतपाल कह रहा है कि वह भगोड़ा नहीं है और जल्द ही लोगों के सामने आएगा.

अमृतपाल (फाइल फोटो) अमृतपाल (फाइल फोटो)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

भगोड़े अमृतपाल ने अपना दूसरा वीडियो जारी कर दिया है. वीडियो में अमृतपाल कह रहा है कि वह भगोड़ा नहीं, बल्कि बागी है. भागा नहीं है. जल्द दुनिया के सामने आएगा. उसने एक बार फिर सरकार के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा है कि वह हुकूमत से नहीं डरता है, जिसे जो करना हो वह कर सकता है.

अमृतपाल ने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि उसके साथ जो भी मारपीट करना चाहे कर सकता है, वह डरता नहीं हैं. नए वीडियो में अमृतपाल अपने परिवार से मजबूत रहने के लिए भी कह रहा है. उसने कहा है कि वह जिस रास्ते पर चल रहा है, वह कांटों से भरा है. अमृतपाल ने एक बार फिर अकाल तख्त के जत्थेदार से सरबत खालसा बुलाने की अपील की है.

Advertisement

उसने कहा है, 'मैं जो वीडियो रिलीज कर रहा हूं. शायद लोगों को शक है कि मेरा वीडियो पुलिस की कस्टडी में बना है.' अमृतपाल ने एक बार फिर युवाओं को भड़काने और उकसाने की कोशिश की है. वह वीडियो में कह रहा है कि उसे खुशी है कि वह कौम और अपने नौजवानों के लिए कुछ कर सका है.

ये भी पढ़ें: अकाल तख्त की चेतावनी का असर? अमृतपाल केस में पकड़े गए 348 आरोपी रिहा

सरबत खालसा क्या है?

जिस सरबत खालसा से अमृतपाल बार-बार जुटने की अपील कर रहा है, वह एक ऐसी सभा हैं, जिसमें कि कई सिख संगठन हिस्सा लेते हैं. इस दौरान पंथक संगठन आए हुए संकट का हल तलाशने के लिए चर्चा करते हैं. इसके बाद जो भी फैसला होता है, तख्त साहिब के जत्थेदार कौम को उसका पालन करने के लिए आदेश देते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'वारिस' नहीं 'दुश्मन' पंजाब दा... पढ़ें अमृतपाल के नापाक मंसूबों का कच्चा चिट्ठा

पहले भी जारी किया था वीडियो

अमृतपाल ने एक दिन पहले 29 मार्च को भी वीडियो जारी किया था. इसमें उसने भारत और विदेशों में सिख समुदाय के लोगों से अन्याय के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया था. उसने कहा था उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर एनएसए लगा दिया गया. यह वीडियो ब्रिटेन से जारी होने की बात सामने आई थी. जिस यूट्यूब चैनल से ये वीडियो जारी हुआ था, उसे बाद में सरकार ने बैन कर दिया था. पिछले वीडियो में भगोड़े अमृतपाल ने कहा था कि सिखों को एक बड़े मकसद के लिए एकजुट होना है. वीडियो में अमृतपाल सिंह ने 18 मार्च की घटना के बारे में बताया था.

ये भी पढ़ें: क्या है सरबत खालसा, जिसे ढाल बनाना चाहता है भगोड़ा अमृतपाल?

बैसाखी पर जुटने की अपील की

भगोड़े अमृतपाल ने पिछले वीडियो में कहा था, 'देश और विदेश में जो भी सिख लोग हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वैशाखी पर जो सरबत खालसा का कार्यक्रम होना है, उसमें हिस्सा लें. हमारी कौम लंबे वक्त से छोटे-छोटे मसलों पर मोर्चे खोलने में उलझी हुई है. अगर हमें पंजाब के मसलों को हल कराना है तो एकसाथ आना होगा.'

Advertisement

NSA लगाने पर जताया एतराज

उसने पहले वीडियो में कहा था कि सरकार ने जिस तरह से हमारे साथ धोखा किया है, उसको ध्यान में रखना होगा. कई साथियों को पकड़ा गया है और NSA लगा है, मेरे कई साथियों को असम में भेज दिया गया है. इसलिए मैं सभी सिखों से अपील करता हूं कि बैसाखी के मौके पर इकट्ठे हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement