
खालिस्तान का समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है. पंजाब पुलिस ने अपनी पूरी मशीनरी उसे पकड़ने में लगा दी है लेकिन अभी तक उसका सुराग नहीं लगा पाया है. पुलिस को एक दिन पहले अमृतपाल के होशियापुर में होने की सूचना मिली थी लेकिन पुलिस जब उसे पकड़ने मन्नरैया गांव गई तो वह एक बार फिर पुलिस नाका तोड़कर भाग निकला.
इसके बाद पुलिस मन्नरैया के अलावा आस-पास के 50 गांवों में सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हो सकी है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को आशंका है कि वह होशियारपुर से भागकर नवा शहर जालंधर या कपूरथला जा सकता है, इसलिए दोनों ही शहरों को हाई अलर्ट जोन में रख दिया गया है. इसके बाद अब इन जिलों के गांव में हर आने-जाने वाले पर खास नजर रखी जा रही है.
वहीं पुलिस एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार को ढूंढने में लगी हुई है, जिसका नंबर 9168 बताया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि अमृतपाल मन्नरैया गांव में गन्ने के खेतों में छुपने के बाद इसी स्विफ्ट कार से भागा है. होशियारपुर से जालंधर जाने वाली सड़क पर खास तौर से नजर रखी जा रही है.
पीछा करने के बाद भी हो गए फरार
जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट कई घंटों से PB 10 CK 0527 नंबर की एक इनोवा कार का पीछा कर रही थी. यह कार फगवाड़ा से होशियारपुर जा रही थी लेकिन कार सवार दो लोगों को पता चल गया कि कोई उनका पीछा कर रहा है. इसके बाद वे कार को मन्नरैया गांव में एक गुरुद्वारे के बाहर खड़ी कर उसमें जा घुसे . इसके बाद वे गुरुद्वारे की दीवार कूदकर भाग निकले.
पुलिस का अनुमान है कि ये दोनों संदिग्ध अमृतपाल और पप्पलप्रीत हो सकते हैं. हालांकि पिछले दिनों पुलिस हिरासत में लिए गए दो लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि अमृतपाल इनोवा गाड़ी से फरार हुआ था. उन्होंने बताया है कि अमृतपाल के साथ पप्पलप्रीत और तीसरा शख्स भी है.
अमृतपाल ने जारी किया वीडियो, दी चुनौती
अमृतपाल के फरार होने के बाद से पहली बार उसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुलिस-प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहा है. उसने कहा कि उसकी गिरफ्तारी वाहे गुरु के हाथ में है. उसका मेरा वक्त अच्छा चल रहा है. कोई उसका बाल भी बांका नहीं कर सकता. वह इस वीडियो के जरिए भारत और विदेश में रह रहे सिख समुदाय के लोगों से अन्याय के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया है.
अमृतपाल वीडियो में कह रहा है कि वक्त आ गया है, लोग अब कमर कस लें. अगर आप नहीं जागे तो फिर कभी नहीं हो पाएगा. बताया जा रहा है कि भगोड़े का ये वीडियो ब्रिटेन से जारी किया गया है. ये एक से दो दिन पुराना माना जा रहा है. जिस यूट्यूब चैनल से ये वीडियो जारी हुआ है, उसे सरकार ने बैन कर दिया है.
वीडियो में उसने यह भी दावा किया कि अगर सरकार की मंशा गिरफ्तारी की होती तो सरकार मुझे गिरफ्तार कर लेती. अगर सरकार हमें घर से गिरफ्तार करती, तो हम गिरफ्तारी दे भी देते. लेकिन सरकार ने जो रवैया अपनाया है वो ठीक नहीं है. उन्होंने लाखों की फोर्स लगाकर, घेरे डालकर मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश की थी. उस घेरे से मुझे सतगुरु सच्चे पातशाह ने निकाला.
कराना चाहता है सरेंडर लेकिन तीन शर्तें रखीं
ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि भगौड़ा अमृतपाल सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर करना चाहता है लेकिन इसके लिए उसने पुलिस के सामने तीन शर्तें रखी हैं. उसकी पहली शर्त रखी है कि सरेंडर के बाद पुलिस कस्टडी में उसकी पिटाई न की जाए. उसकी दूसरी शर्त है कि उसे सिर्फ पंजाब की जेल में ही रखा जाए. वहीं उसकी तीसरी शर्त है कि उसके सरेंडर को गिरफ्तारी न बताया जाए.