Advertisement

आवारा कुत्तों को खाना खिलाना एक परिवार को पड़ा महंगा, पड़ोसियों ने कर दी पिटाई

अक्सर सुनने में आता है कि कुत्ते इंसानों से ज्यादा वफादार होते हैं. कुत्तों को पालना सबसे बड़ा पुण्य है. ऐसा ही एक परिवार अमृतसर में है जो आवारा कुत्तों को खाना खिलाता है. भूखे और सड़कों पर भटक रहे कुत्तों को खाना खिलाना कुछ लोगों को रास नहीं आया और उनलोगों ने उस परिवार के लोगों को पीट दिया. यह मामला अमृतसर (Amritsar) के गेट हकीमा थाना क्षेत्र का है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अमित शर्मा
  • अमृतसर,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

Punjab News: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में आवारा कुत्तों को खाना खिलाना एक परिवार को महंगा पड़ गया. पड़ोसियों ने कुत्तों को खाना देने वाले परिवार के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही गली में घूमने वाले कुत्तों को भी पीट दिया. मारपीट के शिकायत पीड़ित परिवार ने थाने में की है. कुत्तों को खाना देने वाले परिवार का कहना है कि उनके पड़ोसियों को यह अच्छा नहीं लगता था कि हमलोग आवारा कुत्तों को रोज खाना दें. इस कारण वेलोग कुत्तों को मारकर भगा देते थे. 

Advertisement

गेट हकीमा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाके में एक परिवार जो आवारा कुत्तों को खाना खिलाता है और उनकी देखभाल करता है. वेलोग अपनी गली में घूम रहे आवारा कुत्तों को रोटी देकर इंसानियत दिखा रहे थे, लेकिन कुछ लोगों को इस परिवार की दरियादिली रास नहीं आई. इसके बाद गली में कुत्तों को खाना दे रहे परिवार को बेरहमी से पीट दिया गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि पड़ोसियों को यह बर्दाश्त नहीं होता था कि हमलोग कुत्तों को खाना दे. वेलोग अक्सर कुत्तों को मारकर गली से भगा देते थे.

पिटाई से घायल शख्स राजकुमार की पत्नी पलक ने बताया कि वे लोग थाना गेट हकीम इलाके के गुरबख्श नगर में रहते हैं और अक्सर अपनी गली में कुत्तों को खाना देते हैं. यह बात उनके पड़ोसी को बर्दाश्त नहीं था. इस कारण वेलोग कुत्तों को पीटते थे. जब उन्होंने दूसरे दिन कुत्तों को खाना दिया तो उनलोगों ने उन्हें भी पीटा और कुत्ते को भी पीटा गया. इस दौरान कुत्ता भी गंभीर रूप से घायल हो गया और राजकुमार नाम का शख्स भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement