Advertisement

स्वर्ण मंदिर घटना पर चढ़ा सियासी पारा, केजरीवाल बोले- हो सकती साजिश, सुखबीर बादल ने भी उठाए सवाल

पंजाब में शनिवार को अमृतसर स्वर्ण मंदिर में पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश का मामला गरमा गया है. पूरी घटना पर अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. इसी कड़ी में शिअद अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने पवित्र तीर्थ सचखंड श्री हरमंदर साहिब में बेअदबी के प्रयास पर आश्चर्य और अविश्वास जाहिर किया है.

Punjab Leaders Punjab Leaders
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:16 AM IST
  • स्वर्ण मंदिर में हुई गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी
  • स्वर्ण मंदिर मामले पर विपक्ष हमलावर

पंजाब में आज अमृतसर स्वर्ण मंदिर में पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश का मामला गरमा गया है. पूरी घटना पर अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. एक ओर जहां राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि- श्री हरिमंदिर साहिब के गर्भगृह में श्री रेहरास साहिब के पाठ के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के प्रयास जैसे दुर्भाग्यपूर्ण और जघन्य कृत्य की निंदा करता हूं. वहीं  घटना को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है.

Advertisement

'एक आदमी का काम नहीं हो सकता ये'

इसी कड़ी में शिअद अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने पवित्र तीर्थ सचखंड श्री हरमंदर साहिब में बेअदबी के प्रयास पर आश्चर्य और अविश्वास जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि यह विश्वास करना असंभव है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का काम हो सकता है. इसके पीछे स्पष्ट रूप से एक गहरी साजिश है. मुगलों, मसंदों और ऑपरेशन ब्लूस्टार के बाद से श्री हरमंदर साहिब की पवित्रता को कभी भी इस तरह से टारगेट नहीं किया गया. यह विश्वास से परे है.

'​​क्या कर रही हैं खुफिया एजेंसियां?'
 

पूर्व डिप्टी सीएम  सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इस घटना ने पूरे सिख समुदाय को झटका दिया है. ये सिखों के मन को ठेस पहुंचाने और राज्य में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश लगती है. बादल ने राज्य सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की साजिश रचे जाने के पुख्ता संकेत मिल रहे हैं. हाल ही में पवित्र सरोवर में गुटखा साहब को फेंके जाने की एक चौंकाने वाली घटना हुई थी. इसके बाद भी राज्य की एजेंसियां ​​किसी गहरी साजिश से अनजान नहीं हो सकती. इस तरह के जघन्य अपराध को होने से रोकने के लिए किसी ने कुछ नहीं किया और न ही कोई कदम उठाया. खुफिया एजेंसियां ​​क्या कर रही हैं? सरकार को इसपर जवाब देना होगा. 

Advertisement

'मामले की तह तक जाए सरकार'

मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- दरबार साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के प्रयास की भीषण घटना की कड़ी निंदा करता हूं. सरकार को इस बात की तह तक जाना चाहिए कि इस आदमी ने इतना घिनौना काम क्यों किया! साथ ही पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा- अमृतसर में श्री दरबार साहिब में जो बे-अदबी करने का प्रयास किया गया, मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. यह घटना अत्यंत निंदनीय है। इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए.

'गहरी साजिश की संभावना'

इधर, एस प्रकाश सिंह बादल ने भी इस पूरी घटना की निंदा की है. उन्होंने सचखंड श्री हरमंदर साहिब में बेअदबी के जघन्य प्रयास को "चौंकाने वाला और बेहद दर्दनाक" बताया. बादल ने कहा कि इसने "दुनिया भर में सिख जनता के मन में गहरी पीड़ा और आक्रोश पैदा किया है. उन्होंने कहा 'यह अविश्वसनीय है कि मानवता के सबसे पवित्र मंदिर में एक अकेला व्यक्ति इस तरह के दर्दनाक और निर्मम अपराध को अंजाम दे सकता है? इसके पीछे एक गहरी साजिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए, पर्दाफाश होना चाहिए और अपराधियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए.

Advertisement

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि- आज श्री दरबार साहिब में हुई बेअदबी की घटना बेहद दुखदायी है. सब लोग सदमे में हैं. ये बहुत बड़ी साज़िश हो सकती है. दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा मिले. वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कहा कि-  इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुनकर दिल दहल गया, बाबा नानक पंजाब और पंजाबियों को आशीर्वाद दें. वहीं, बीजेपी के आरपी सिंह ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

क्या है मामला?

पंजाब में अमृतसर स्वर्ण मंदिर में शनिवार को भीड़ ने एक अज्ञात शख्स को पीट- पीटकर मार डाला. दरअसल इस व्यक्ति ने मंदिर में रेहरास साहिब पाठ के दौरान रेलिंग से छलांग लगा दी थी और कथित तौर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने रखी तलवार को पकड़ने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच गुस्साई भीड़ ने युवक को पकड़ कर पीट दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अचानक से ग्रिल के ऊपर से कूदकर साहिब जी के पास पहुंच गया था. जबकि मुख्य भवन में केवल ग्रंथी को बैठने की अनुमति है. बता दें कि दरबार साहिब में इसी जगह पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश है और संगत माथा टेकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement