Advertisement

अमृतसर पुलिस चौकी के बाहर हुए ग्रेनेड हमले में 2 गिरफ्तार, अमेरिका से जुड़ रहे तार

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को अमृतसर के गुमताला पुलिस चौकी के बाहर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को अमृतसर के गुमताला पुलिस चौकी के बाहर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अमेरिका में स्थित आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां और ड्रग्स तस्कर सरवन भोला के सहयोगी हैं.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बग्गा सिंह (सिरसा, हरियाणा) और पुष्करन सिंह उर्फ सागर (अमृतसर) के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके पास से एक हैंड ग्रेनेड, दो आधुनिक पिस्टल और गोलियां बरामद की हैं.

Advertisement

9 जनवरी को पुलिस चौकी के बाहर हुआ था धमाका
9 जनवरी को गुमताला पुलिस चौकी के बाहर एक तेज धमाका सुना गया था. उस समय पुलिस ने इसे कार रेडिएटर फटने का मामला बताया था. बाद में आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

डीजीपी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपी बग्गा सिंह, सरवन भोला का रिश्तेदार है. सरवन भोला, 532 किलो हेरोइन तस्करी मामले में जेल में बंद कुख्यात तस्कर रणजीत सिंह उर्फ चीता का भाई है. सरवन भोला इस हेरोइन मामले में वांछित है और उस पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2 लाख रुपये का इनाम रखा है.

बग्गा सिरसा से और पुष्करन सिंह अमृतसर से गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गुमताला चौकी हमले के बाद इंटेलिजेंस ऑपरेशन के तहत बग्गा सिंह को सिरसा से और पुष्करन सिंह को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि पूरे आतंकी नेटवर्क का खुलासा किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement